गुटखा नहीं लाया तो मां ने उठाया खौफनाक कदम, बच्चों संग खाया जहर, मां और दो मासूमों की मौत

यूपी के चित्रकूट जिले के इटवां डुडैला गांव में मामूली घरेलू विवाद ने भयावह रूप ले लिया। गुटखा न लाने से नाराज पत्नी ने तीन बच्चों संग जहर खा लिया। मां और दो बच्चों की मौत हो गई।

Chitrakoot

Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश के Chitrakoot जिले के मारकुंडी थाना क्षेत्र के इटवां डुडैला गांव से शनिवार शाम एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई। मामूली घरेलू विवाद के चलते एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खाकर आत्मघाती कदम उठा लिया। बताया जा रहा है कि महिला ने पति से गुटखा मंगवाया था, लेकिन पति के ना लाने पर वह नाराज हो गई। इस नाराजगी ने इतना विकराल रूप ले लिया कि उसने अपने मासूम बच्चों के साथ जहर खा लिया। घटना में मां और दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीसरे बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।

मामूली विवाद से मचा कोहराम

शनिवार शाम की इस घटना ने इटवां डुडैला गांव को सदमे में डाल दिया। मृतका की पहचान ज्योति यादव (25) पत्नी बब्बू यादव के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ज्योति ने अपने तीन बच्चों चन्द्रमा (3 वर्ष), दीपचंद्र (5 वर्ष) और बुलबुल (डेढ़ वर्ष) के साथ जहर खा लिया। पति बब्बू यादव जब शाम करीब पांच बजे घर पहुंचे तो उन्होंने अंदर से बंद दरवाजा खोलकर जो दृश्य देखा, उसे देखकर वह अवाक रह गए।

घर के भीतर पत्नी ज्योति और तीनों बच्चे अचेत पड़े थे। बब्बू की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों की मदद से सभी को तुरंत मध्य प्रदेश के सतना जिले के मझगंवा अस्पताल ले जाया गया।

इलाज के दौरान मां और दो बच्चों की मौत

मझगंवा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने ज्योति और दो बच्चों को सतना जिला अस्पताल रेफर किया। वहां इलाज के दौरान मां ज्योति और डेढ़ साल की बेटी बुलबुल की मौत हो गई। इससे पहले, तीन साल की चन्द्रमा की मौत मझगंवा अस्पताल में ही हो चुकी थी। वहीं, पांच वर्षीय दीपचंद्र यादव की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज सतना जिला चिकित्सालय में जारी है।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही मारकुंडी थाना प्रभारी श्याम प्रताप सिंह और उनकी टीम सतना रवाना हो गई। वहीं, मानिकपुर एसडीएम मोहम्मद जसीम भी देर रात घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पति-पत्नी के बीच गुटखा लाने को लेकर हुए विवाद को घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है।

गांव में पसरा मातम

इस दर्दनाक घटना के बाद इटवां डुडैला गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, ज्योति शांत स्वभाव की महिला थी, लेकिन छोटे-छोटे घरेलू विवादों से तनाव में रहती थी। अचानक ऐसा कदम उठाने की वजह ने सभी को हैरान कर दिया है। Chitrakoot पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।

Nikki murder case: ‘ससुरालवालों का एनकाउंटर हो’, 100 से अधिक ग्रामीणों का थाने पर हंगामा

Exit mobile version