‘योगी जी तो पावरफुल हैं ही..’ CJI गवई ने प्रयागराज में खुले मंच से की यूपी सीएम की तारीफ

इलाहाबाद उच्च न्यायालय परिसर के उद्घाटन समारोह सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश (CJI Gavai) बीआर गवई ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की।

CJI Gavai

सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश (CJI Gavai) बीआर गवई ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। इलाहाबाद उच्च न्यायालय परिसर में 12 मंजिला अधिवक्ता चैंबर्स और मल्टीलेवल पार्किंग के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए CJI ने कहा, “केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अभी कहा कि सीएम योगी देश के सबसे ताकतवर और मेहनती मुख्यमंत्री हैं। मैं कहना चाहूंगा कि योगी जी निश्चित रूप से पावरफुल हैं लेकिन प्रयागराज की भूमि ही ताकतवर लोगों की है।” उन्होंने यह भी कहा कि कुछ बातें वे आज नहीं कहेंगे, लेकिन 24 नवंबर 2025 को अपने रिटायरमेंट के बाद अपनी राय रखेंगे।

अपने संबोधन में CJI ने क्या कहा?

सीजेआई गवई (CJI Gavai) ने अपने संबोधन में कहा, “जब भी देश पर संकट आया, हम एकजुट और मजबूत रहे। हमारा संविधान 75 साल में और मजबूती की ओर बढ़ा है। भारत प्रगति कर रहा है, और पड़ोसी देशों की स्थिति क्या है, यह बताने की जरूरत नहीं।” उन्होंने भारत की एकता और प्रगति पर गर्व जताया।

यह भी पढ़े: दिल्ली में कोरोना वायरस से पहली मौत की पुष्टि, गंभीर बीमारियों से जूझ रही थी महिला

उद्घाटन के लिए इलाहाबाद पहुंचे थे CJI

सीजेआई बीआर गवई ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय परिसर में 12 मंजिला अधिवक्ता चैंबर्स और मल्टीलेवल पार्किंग भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस जेके माहेश्वरी, जस्टिस बीवी नागरत्ना, जस्टिस विक्रम नाथ सहित न्यायपालिका के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version