रवि किशन इस भजन पर कर रहे थे डांस, तभी सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगाई एक आवाज और दौड़ा चला ये खास मेहमान

CM योगी आदित्यनाथ और मोर की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं। गोरखनाथ मंदिर में CM ने मोर को केला खिलाया और उसको दुलारा।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा के दौरे पर थे। यहां उन्होंने भगवान गिरधर गोपाल की पूजा-अर्चना की और कान्हा की नगरी को करोड़ों की सौगातें दी। शाम को सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। मंदिर आगमन की नियमित पूजा-अर्चना के बाद वह महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार पहुंचे, जहां श्रीकृष्ण बालरूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा था। मुख्यमंत्री योगी ने मंदिर के गर्भगृह में विधि-विधान से जन्माष्टमी की पूजा-अर्चना की। उसके बाद बाल कृष्ण को गोद में लेकर गर्भगृह से बाहर आए और पालने में सुलाकर उन्हें झुलाने लगे। यह देख लोग श्रद्धा भाव से आह्लादित हो गए और जय श्रीकृष्ण का जयकारा लगाने लगे।

इनसब के बीच यहां गोरखनाथ मंदिर में जन्माष्टमी पर्व के दौरान एक खास नजारा देखने को मिला। यहां सांसद रवि किशन ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने जमकर झूमे। रवि किशन ने ’राधे-राधे’ और ’अच्युतम केशवम’ जैसे भजन गाए और फिर थिरकने लगे। उनका ये डांस देखकर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मुस्कुरा उठे और उन्होंने ताली बजाकर रवि किशन का हौसला बढ़ाया। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ का पशु-पक्षी प्रेम एक बार फिर दिखाई दिया। जब सीएम योगी ने आवाज लगाई और कुछ मोर उनकी ओर दौड़े चले आए। योगी ने मोर को दुलारने के साथ उनको फल भी खिलाया। ऐसा लग रहा था मानो बेजुमान मोर सीएम योगी से कुछ कहना चाह रहा है। मोर के साथ योगी आदित्यनाथ ने कुछ पल बिताए। इसके फोटो और वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं।

अब हम आपको बताते हैं सीएम योगी और बेजुबानों की दोस्ती के बारे में। दरअसल, सीए योगी आदित्यनाथ जब भी गोरखपुर आते हैं तो वह गोरखनाथ मंदिर में बनी गोशाला में कुछ वक्त जरूर बिताते हैं। मंदिर परिसर में तमाम पशु-पक्षी सीएम योगी की आवाज को बखूबी पहचानते हैं। योगी के एक आवाज पर ये बेजुबान दौड़े चले आते हैं। जब सीएम योगी यूपी के मुख्यमंत्री नहीं थे, तब उनकी कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। सीएम योगी शेर के बच्चे के साथ नजर आए थे। इतना ही नहीं सीएम योगी ने मंदिर में कुत्ते भी रखे हुए हैं। जिनके नाम भी उन्होने रखे हुए हैं। जो सीएम योगी के मंदिर आते ही उनके साथ उछल कूद करने लगते हैं। सीएम योगी की सरकार के कार्यकाल के दौरान गोरखपुर में चिड़ियाघर का निर्माण हुआ। खुद सीएम योगी चिड़ियाघर जाते हैं और बेजुबानों को अपने हाथों से भोजन कराते हैं।

बता दें, सीएम और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में गोरखनाथ मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व पारंपरिक उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में भावपूर्ण भजनों के साथ समारोह की शुरुआत हुई, जहां राधा और कृष्ण के रूप में सजे बच्चों ने उत्सव का आकर्षण बढ़ा दिया। योगी ने उनसे गर्मजोशी से बातचीत की, स्नेह बरसाया, हल्के-फुल्के पल साझा किए और उन्हें खिलौने और चॉकलेट भेंट कीं। जैसे ही मध्यरात्रि हुई, मंदिर शंख, घंटियों और भक्ति मंत्रों की ध्वनि से गूंज उठा। योगी ने शिशु कृष्ण की मूर्ति को गर्भगृह से बाहर निकाला, उन्हें फूलों के पालने में बिठाया और झूलन की रस्म निभाई, साथ ही आरती और ’नंद घर आनंद भयो’ और अन्य पारंपरिक भजनों का आनंदपूर्वक गायन भी किया।

Exit mobile version