लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि बाबर, बांग्लादेश और संभल का डीएनए एक हैं, जिस पर विपक्षी दलों की तरफ से पलटवार किया गया। पर सीएम योगी फिर से गरजे। उन्होंने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना की ‘आत्मा’ अभी भी बांग्लादेश में बसती है, जो हिन्दुओं का नरसंहार कर रही है। सीएम योगी ने बहुत साफ शब्दों में कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू, बौद्ध को मारा जा रहा, माताओं बहनों की इज्जत लूटी जा रही। जिन्ना का जिन्न जब तक इस धरती पर रहेगा, तब तक ऐसा होता रहेगा।
1971 तक 22 पर्सेंट हिंदू थे
सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को विधानसभा मार्ग स्थित आंबेडकर महासभा परिसर में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के निर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा, वर्ष 1947 में पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की बड़ी तादाद में आबादी थी। बांग्लादेश में 1971 तक 22 पर्सेंट हिंदू रहते थे, आज वह घटकर 6 से 8 फीसदी रह गये हैं। आज वहां जो कुछ भी हो रहा है, अगर इसी तरह नरसंहार चलता रहा तो यह संख्या एक दिन और कम हो जाएगी। कुछ ऐसा ही पाकिस्तान में हुआ। अब भी इन देशों में जिन्ना का जिन्न जिंदा है। ऐसे में हमें अलर्ट रहना होगा।
तो आर-पार की लड़ाई शुरू हो जाएगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, बांग्लादेश में गरीबों और वंचितों का शोषण हो रहा है। यह पाप 1947 में देश के विभाजन के रूप में सभी के सामने आया था। उसी का बदसूरत स्वरूप बांग्लादेश के रूप में फिर हमारे सामने है। बाबा साहब ने 1946-47 में ही जनता को इसे लेकर आगाह कर दिया था। उन्होंने कहा था कि देश का बंटवारा मत होने दीजिए। अगर यह हो गया तो आर-पार की लड़ाई शुरू हो जाएगी, जो आज हमारे सामने है। अगर उस वक्त कुछ लोग कठिन फैसला नहीं लेते तो जिन्ना का सपना पूरी नहीं होता और आज हिन्दुओं का नरसंहार नहीं होता।
अपना धर्म और मत न बदले
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज कुछ लोग समाज को धोखा दे रहे हैं। वह समाज में झूठ फैला रहे हैं। यह वही लोग हैं, जो उसे समय हैदराबाद के निजाम और उनके राजाकारों द्वारा दलितों के गांव जलाए जा रहे थे तो चुप थे। उस दौरान उनका शोषण हो रहा था। उन पर अत्याचार किया जा रहा था। उस समय भी बाबा साहब आंबेडकर ने खुला पत्र लिखा था कि हैदराबाद के निजाम की रियासत के जिन दलितों पर अत्याचार हो रहा है। वह महाराष्ट्र की ओर चले जाएं, लेकिन अपना धर्म और मत न बदलें।
बाबा साहब को प्रलोभन देने का प्रयास किया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, हैदराबाद के निजाम और पाक परस्त जिन्ना के लोगों ने अपने नापाक इरादों को अंजाम देने के लिए बाबा साहब को प्रलोभन देने का प्रयास किया, लेकिन वह अपने आदर्शों से टस से मस नहीं हुए। उन्होंने कहा था कि मैं हमेशा भारतीय ही रहूंगा। मैंने भारतीय के रूप में जन्म लिया है और मेरी अंतिम यात्रा भी भारतीय के रूप में ही निकलेगी। उन्होंने आजीवन इस व्रत का पालन भी किया। सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहब के बताए रास्ते पर हमसब को मिलकर चलना है।
ननिकाना साहेब का किया जिक्र
इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘महान सिख गुरुजनों के इतिहास का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ‘महान सिख गुरुजनों का इतिहास आज भी स्वर्णाक्षरों में अंकित है, जो हम सभी को एक नई प्रेरणा प्रदान करता है, जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। कुछ चुनौतियां हमारे सामने आज भी खड़ी हैं। आखिर ननिकाना साहेब हम सबसे कब तक दूर रहेंगे। हमें यह अधिकार हमें क्यों वापस नहीं मिलना चाहिए। अगर यह सूझबूझ 1947 में दिखाई गई होती तो संभवतया कीर्तन यात्रा में आने वाला व्यवधान हमें दिखाई नहीं देता। इतिहास हमें परिमार्जन का मौका दे रहा है। मुझे लगता है कि उस परिमार्जन के लिए हम सबको एकजुट होना होगा।
किसी विधर्मी के सामने सिर नहीं झुकाया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, ‘गुरु श्री तेग बहादुर जी महाराज ने देश और धर्म से हटकर कभी भी किसी विदेशी आक्रांता के सामने, किसी विधर्मी के सामने सिर नहीं झुकाया। सिख धर्म ने जो एक लंबी परंपरा देश को दी है, वह हम सबका जीवन है। हमें एक नई जीवंतिता प्रदान करता है। अगर हम उसका अनुसरण करेंगे तो दुनिया की कोई भी ताकत आपका बाल बांका नहीं कर पाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘देश को बंटने मत दो। अगर ऐसा हुआ तो आर-पार की लड़ाई शुरू हो जाएगी’, जो आज हमारे सामने है।