‘बंटे थे इसलिए कटे थे..’, CM योगी का मिर्जापुर में बड़ा बयान

CM Yogi : बंटे थे, इसलिए कटे थे,इसीलिए फिर कहूंगा बंटना मत,एकजुट रहिए डबल इंजन की सरकार आपके हर सुख दुख में प्रतिबद्धता से खड़ी है"....

CM Yogi : उत्तरप्रदेश के सीएम योगी की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है, जहां उन्होंने कहा है, कि मैं सिर्फ यही पूछना चाहूंगा कि भगवान राम के मंदिर के लिए हमको क्यो 500 वर्षो का इंतजार करना पड़ा, ऐसी स्थिति पैदा हुई,क्यो प्रभु रामलला के भव्य मंदिर को तोड़ कर आक्रांताओं ने गुलामी का ढांचा खड़ा कर दिया था??…

सीएम ने आगे कहा कि इसका कारण एक ही है और निवारण भी एक ही है, बंटे थे, इसलिए कटे थे, इसीलिए फिर कहूंगा बंटना मत एकजुट रहिए,डबल इंजन की सरकार आपके हर सुख दुख में प्रतिबद्धता से खड़ी है”

Exit mobile version