रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर CM Yogi का दावा- ‘UP में तो ‘तू-तू, मैं-मैं’ भी नहीं हुई…’

CM Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी के कुछ घटनायें हुई और जुलूस के दौरान हुए बवाल पर बयान आया है। सीएम योगी ने दावा किया है कि- ‘रामनवमी पर प्रदेश में 800 से ज्यादा स्थानों पर जुलूस निकाले गए और रमजान का महीना भी चल रहा है, लेकिन कहीं कोई झगड़ा तक नहीं हुआ, दंगा-फसाद तो दूर की बात है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में शांति है, यहां दंगे फसाद की कोई जगह नहीं बची है’.

वीडियो ट्वीट कर कही यह बात
उन्होंने इस संबंध में एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें वह कह रहे हैं, ‘यूपी में 25 करोड़ की आबादी रहती है. 800 स्थानों पर रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर जुलूस निकाले गए. साथ-साथ इस समय रमजान का महीना भी चल रहा है. कहीं भी तू-तू, मैं-मैं नहीं हुई. दंगा फसाद की बात तो दूर है. ये उत्तर प्रदेश के विकास की नई सोच को प्रदर्शित कर रहा है. यहां दंगा फसाद के लिए कोई जगह नहीं है. अराजकता, गुंडागर्दी और अफवाह के लिए कोई जगह नहीं है.’

Exit mobile version