CM Yogi: वक्फ बिल को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है। विपक्ष द्वारा इस बिल का विरोध करने पर उन्होंने कहा कि इन दलों के लिए वोट बैंक जरूरी है। वक्फ बिल के नाम पर निषादराज की भूमि तक पर कब्जा किया गया। हम पीएम मोदी के आभारी हैं कि संशोधन द्वारा इसकी खामियां दूर की जा रही हैं।
“वक्फ बोर्ड शहरों में भूमि पर निराधार दावे करता रहा है. कुंभ मेले की तैयारियों के दौरान भी उन्होंने घोषणा की कि आयोजन की भूमि उनकी है. तब हमें पूछना पड़ा – क्या वक्फ बोर्ड भू-माफिया बन गया है?” यें बातें सीएम योगी ने गुरुवार को प्रयागराज में निषाद राजा गुह्य की जयंती समारोह में हिस्सा लेने के दौरान कहीं। यहां उन्होंने वक्फ बिल और महाकुंभ पर बोलते हुए तीखी टिप्पणी की।
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में निषाद राजा गुह्य की जयंती समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां उन्होंने वक्फ बिल और महाकुंभ पर बोलते हुए तीखी टिप्पणी की। सीएम योगी ने वक्फ बोर्ड पर तीखा हमला करते हुए उस पर भूमि अतिक्रमण का आरोप लगाया और कहा कि सार्वजनिक और ऐतिहासिक स्थलों पर उसके “मनमाने दावे” अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। प्रयागराज में एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, “वक्फ बोर्ड शहरों में भूमि पर निराधार दावे करता रहा है. कुंभ मेले की तैयारियों के दौरान भी उन्होंने घोषणा की कि आयोजन की भूमि उनकी है. तब हमें पूछना पड़ा – क्या वक्फ बोर्ड भू-माफिया बन गया है?”
यह भी पढ़े: Viral Video: चलती बुलेट पर युवती ने किया हाथ छोड़ कर डांस, कटा 22 हजार का चालान
उन्होंने (CM Yogi) कहा कि उनकी सरकार के तहत इस तरह के अतिक्रमण हटाए गए हैं और माफियाओं को उत्तर प्रदेश से बाहर कर दिया गया है। बकौल सीएम योगी, “वक्फ के नाम पर निषाद राज से जुड़ी पवित्र भूमि सहित कई जगहों पर अतिक्रमण किया गया। लेकिन इसे जारी नहीं रहने दिया जाएगा। उनकी आपत्तियों के बावजूद एक भव्य और दिव्य कुंभ मेले का आयोजन किया गया।”