UttarPradesh News : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज महराजगंज दौरे पर रहेंगे इस दौरान मुख्यमंत्री जनपद वासियों को लगभग 900 करोड़ की 505 कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
जनसभा को संबोधित करेंगे CM
साथ ही जनपद में लगभग 5 घंटे प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री सबसे पहले सदर विधानसभा के चौक स्थित नवनिर्मित महंत दिग्विजयनाथ बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम एवं नगर पंचायत भवन का उद्घाटन करने के साथ नगर पंचायत परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मेडिकल कॉलेज का होगा उद्घाटन
इसके बाद मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय के समीप पीपीपी मॉडल पर नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे। वही मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां जोरों पर की जा रही है जनपद के दो स्थानों पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित है जिसको लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है।
वहीं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर केएमसी मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर विनय श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के आगमन से यहां के विद्यार्थियों सहित सभी लोगों में भारी उत्साह है इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना से चिकित्सा के क्षेत्र में जनपद को बहुत बड़ी सौगात मिलने वाली है।