CM Yogi की बैठक से गैरहाजिर रहे 5 अफसरों पर गिरी गाज, वेतन रोकने का आदेश

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक से अनुपस्थित पांच अधिकारियों पर मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने कड़ा एक्शन लिया। उनका एक दिन का वेतन रोका गया है और विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा गया।

CM Yogi

CM Yogi News: गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहे पांच अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने इन अफसरों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को भी पत्र भेजा गया है। समीक्षा बैठक के बाद जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया कि महत्वपूर्ण सरकारी बैठकों में अनुपस्थित रहने पर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। यह कदम CM Yogi की विकास परियोजनाओं को समयबद्ध और प्रभावी तरीके से पूरा करने की सख्त मंशा को भी दर्शाता है।

बैठक में अनुपस्थित अफसरों पर कड़ी कार्रवाई

रविवार को गोरखपुर के एनेक्सी भवन में CM Yogi आदित्यनाथ की अध्यक्षता में विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक से अनुपस्थित रहने वाले पांच अधिकारियों पर मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने तत्काल एक्शन लेते हुए उनका एक दिन का वेतन रोकने का आदेश जारी किया। साथ ही, शासन को पत्र भेजकर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई।

इन अधिकारियों पर गिरी गाज

जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें सीएंडडीएस यूनिट 14, 19 और 42 के परियोजना प्रबंधक, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ (यूपीआरएनएसएस)-प्रथम के अधिशासी अभियंता और बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य शामिल हैं। मंडलायुक्त ने बैठक के बाद ही आदेश जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया कि महत्वपूर्ण बैठकों से अनुपस्थित रहने को गंभीर अनुशासनहीनता माना जाएगा।

अनुशासन और समयबद्धता का संदेश

कमिश्नर की इस सख्त कार्रवाई का संदेश साफ है कि सरकारी परियोजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को समय पर बैठकों में शामिल होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा। विभागीय कार्रवाई का सामना करने वाले ये पांच अधिकारी अब शासन की प्रक्रिया से गुजरेंगे। इस फैसले को अन्य कर्मचारियों के लिए भी अनुशासन का उदाहरण माना जा रहा है।

Ghaziabad Haj House अब शादी समारोहों का हॉटस्पॉट: 25 हजार में होगी बुकिंग, लंबी लाइनें शुरू

 

Exit mobile version