CM Yogi ने लॉन्च किया हर्बल स्किन सीरम, एनबीआरआई ने 6 साल की मेहनत से बनाया

लखनऊ में सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एनबीआरआई द्वारा छह साल के शोध से बने हर्बल नैनो स्किन सीरम को लॉन्च किया। यह सीरम पूरी तरह सुरक्षित है और प्राकृतिक तरीके से त्वचा को निखारता है।

CM Yogi

CM Yogi Adityanath Nano Serum: लखनऊ में सोमवार को एक ऐतिहासिक पहल हुई जब CM Yogi आदित्यनाथ और केंद्रीय विज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सीएसआईआर-नेशनल बॉटनिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट (एनबीआरआई) के शोधकर्ताओं द्वारा तैयार हर्बल नैनो स्किन सीरम को लॉन्च किया। बाजार में मिलने वाले ज्यादातर स्किन सीरम महंगे और केमिकली ट्रीटेड होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। लेकिन एनबीआरआई द्वारा छह साल के लंबे शोध के बाद विकसित किया गया यह सीरम न केवल पूरी तरह सुरक्षित है, बल्कि किफायती भी है। इसे खासतौर पर त्वचा की गहराई तक असर करने और प्राकृतिक तरीके से चेहरे की चमक लौटाने के लिए तैयार किया गया है। यह सीरम जल्द ही आम लोगों के लिए बाजार में उपलब्ध होगा।

प्राकृतिक सौंदर्य और सुरक्षित स्किन केयर को बढ़ावा देने की दिशा में सोमवार को बड़ा कदम उठाया गया। सीएसआईआर-नेशनल बॉटनिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट (एनबीआरआई) ने छह साल की कड़ी मेहनत और शोध के बाद एक अनोखा हर्बल नैनो स्किन सीरम विकसित किया है। इस सीरम का शुभारंभ एनबीआरआई में आयोजित स्टार्टअप कॉन्क्लेव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया।

लखनऊ में भारी बारिश के बीच गिरे विशाल पेड़ ने ली एक जान, 4 घायल

एनबीआरआई के वैज्ञानिकों के मुताबिक यह सीरम त्वचा के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। यह सिवेसियस ग्लैंड की मरम्मत कर त्वचा को पुनर्जीवित करता है और उसे जवां बनाए रखने में मदद करता है। बाजार में मिलने वाले अन्य सीरम जहां हैवी मेटल और हानिकारक केमिकल्स से बने होते हैं, वहीं यह नया उत्पाद पूरी तरह हर्बल है और इसमें किसी भी प्रकार के हानिकारक तत्व नहीं डाले गए हैं।

संस्थान के निदेशक डॉ. एके शासनी ने जानकारी दी कि इस नैनो सीरम की टेक्नॉलजी हैदराबाद की मेसर्स अश्विनी होमियो ऐंड आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर कर दी गई है। जल्द ही यह सीरम आम जनता तक पहुंच सकेगा और किफायती दरों पर उपलब्ध होगा।

सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. आराधना मिश्रा ने बताया कि हर्बल नैनो सीरम को नैनो-इमल्शन तकनीक से विकसित किया गया है। इसमें 50 से 100 नैनोमीटर आकार की नैनो बूंदें मौजूद हैं जिनमें चंदन तेल के सक्रिय तत्व समाहित हैं। ये सूक्ष्म बूंदें त्वचा की गहराई तक पहुंचकर असर करती हैं। उत्पाद मुख्य रूप से चंदन तेल, नॉन-आयोनिक सफैक्टेंट और पानी के संयोजन से तैयार किया गया है।

डॉ. मिश्रा ने यह भी कहा कि वर्तमान बाजार में मिलने वाले स्किन सीरम और कॉस्मेटिक उत्पाद सुंदरता बढ़ाने का दावा तो करते हैं, लेकिन उनमें मौजूद हैवी मेटल्स और केमिकल्स लंबे समय में त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। एनबीआरआई का यह नया हर्बल सीरम इस समस्या का समाधान साबित हो सकता है।

इस लॉन्चिंग के मौके पर CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि स्वदेशी अनुसंधान और आयुर्वेद आधारित उत्पाद न केवल देशवासियों को सुरक्षित विकल्प देंगे बल्कि स्टार्टअप और हेल्थ सेक्टर में नई संभावनाओं को भी जन्म देंगे। उन्होंने वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह शोध आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने में भी अहम भूमिका निभाएगा।

 

Exit mobile version