CM Yogi: मुरली से काम नहीं चलेगा, सुदर्शन भी उठाना पड़ेगा, सीएम योगी का कड़ा संदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सभा के दौरान अपने संबोधन में तीखे शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा, "मुरली से काम नहीं चलेगा, सुदर्शन भी उठाना पड़ेगा।"

CM Yogi

CM Yogi

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर त्रिपुरा में सिद्धेश्वरी मंदिर का उद्घाटन करते हुए एक संबोधन में तीखे शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा, “मुरली से काम नहीं चलेगा, सुदर्शन भी उठाना पड़ेगा।”

इस बयान ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में खासा ध्यान खींचा है। सीएम योगी ने यह संदेश किसे दिया, इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह 500 वर्षों की तपस्या के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण संभव हुआ, उसी तरह काशी और मथुरा भी पूरी तरह मुक्त होंगी। अयोध्या, काशी, और मथुरा को उन्होंने सनातन धर्म के महत्वपूर्ण स्तंभ बताया।

ये भी पढ़ें : महिलाओं के लिए खुशखबरी…सुरक्षित होगा सफर, Delhi Metro स्टेशनों पर तैनात किए जाएंगे सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी

सीएम योगी ने क्या कहा?

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि हम “सर्वे भवंतु सुखिन:” के मार्ग पर चलने वाले लोग हैं, लेकिन इसके लिए पहले हमें खुद को सुरक्षित रखना होगा। अगर हम खुद सुरक्षित नहीं रहेंगे, तो दूसरों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेंगे? इसलिए यह जरूरी है कि हम खुद को इतना शक्तिशाली और मजबूत बनाएं कि कोई हमें चुनौती देने का साहस न कर सके।

उन्होंने कहा कि अगर विधर्मी को ताकतवर होने का मौका मिला, तो वह अपनी मंशा फिर से दिखाएगा। ऐसे में हमें अपनी ताकत बनाए रखनी है और दुश्मन को कभी मजबूत नहीं होने देना है।

 

Exit mobile version