विधायकों से ज्यादा होमवर्क करके पहुंचे सीएम योगी, चुनाव रणनीति पर नेताओं की गिनाईं खामियां

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद मंडल के नेताओं और विधायकों की बैठक में मतदाता पुनरीक्षण अभियान की तैयारियों को लेकर उनकी कमियों को उजागर किया। वह खुद सभी विधानसभा क्षेत्रों के आँकड़ों और SIR (मतदाता सूची पुनरीक्षण) के काम की प्रगति के साथ पहुंचे थे।

CM Yogi

CM Yogi Homework: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायकों और पदाधिकारियों की बैठक में अपनी असाधारण तैयारी से सभी को चौंका दिया। मुख्यमंत्री अपने साथ मंडल की प्रत्येक विधानसभा सीट का विस्तृत रिकॉर्ड लेकर पहुंचे थे, जिसमें मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान (SIR) में बूथ स्तर पर किए गए काम के सटीक आंकड़े शामिल थे। उन्होंने नेताओं की यह सोच गलत साबित कर दी कि जुबानी जानकारी से काम चल जाएगा।

CM Yogi ने न केवल प्रत्येक क्षेत्र में हुए काम की मात्रा (कितना काम किया गया) पर सवाल किए, बल्कि यह भी पूछा कि कितने बूथों पर सौ फीसदी और कितने पर पचास फीसदी से भी कम काम हुआ है। उनकी डेटा-आधारित पूछताछ से कई नेता निरूत्तर हो गए। इस बैठक ने स्पष्ट कर दिया कि मुख्यमंत्री आगामी चुनावों के लिए एक-एक मतदाता को लेकर कितने गंभीर हैं। उन्होंने कम अंतर से हार-जीत वाली सीटों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया, जिसके लिए उन्होंने संगठनात्मक सक्रियता बढ़ाने और टीमें बनाकर काम करने की जरूरत बताई।

कम अंतर वाली सीटों पर ‘वोटर’ फोकस

CM Yogi की यह गंभीरता आगामी चुनावी रणनीति का हिस्सा है। पिछले चुनाव में मुरादाबाद मंडल में भाजपा ने मामूली अंतर से छह सीटें जीती थीं, जबकि चार सीटें गंवानी पड़ी थीं, जिनमें से कुछ में हार-जीत का अंतर पाँच सौ से भी कम मतों का था।

सीएम योगी ने विशेष रूप से 10,000 से कम वोटों के अंतर से हार-जीत वाली सीटों पर ज्यादा मेहनत करने की जरूरत बताई। उन्होंने जोर देकर कहा कि एक-एक वोट महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने नेताओं को यह भी चेताया कि SIR (मतदाता सूची पुनरीक्षण) के बाद जब निर्वाचन आयोग नाम जोड़ने या काटने का अवसर दे, तो वे रुचि लेकर फॉर्म भरवाएं, ताकि भाजपा के मतदाता मतदान से वंचित न रह जाएं।

मुरादाबाद मंडल की बिजनौर जिले की धामपुर, नहटौर, और बिजनौर जैसी सीटें 2022 में भाजपा ने बेहद नजदीकी मुकाबले में जीती थीं, जबकि चांदपुर और नूरपुर सीटें सपा की झोली में चली गईं। मुरादाबाद नगर सीट पर भाजपा को सिर्फ 782 वोटों से जीत मिली थी, वहीं बिलारी सीट 7,610 मतों से गँवा दी गई थी। रामपुर की बिलासपुर सीट पर भाजपा केवल 307 मतों से जीत सकी थी।

CM Yogi ने संगठन से भी जानकारी ली और उन्हें बताया कि सक्रियता बनाए रखने के लिए टीमें बनाकर किस तरह से काम करना है।

विधानसभा क्षेत्रवार कम अंतर से हार-जीत वाली मुरादाबाद मंडल की सीटें

विधानसभा क्षेत्र

मतों का अंतर

विजेता

मुरादाबाद नगर

782

भाजपा

बिलारी

7,610

सपा

बिलासपुर

310

भाजपा

मिलक

5,921

भाजपा

नौगांवा सादात

6,540

सपा

धामपुर

203

भाजपा

नहटौर

258

भाजपा

बिजनौर

1,445

भाजपा

चांदपुर

234

सपा

नूरपुर

6,065

सपा

बीजेपी ‘राष्ट्र विवादी’! अखिलेश का सबसे बड़ा हमला:-“आज़ादी में हिस्सा न लेने वाले क्या जानें महत्व”

Exit mobile version