सदन में योगी की गर्जना: माफिया की हेकड़ी भी टूटेगी और अवैध कब्जे पर बुलडोजर भी चलेगा!

सीएम योगी ने विधानसभा में माफियाओं और अतिक्रमणकारियों को सीधी चेतावनी देते हुए 'बुलडोजर' कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लिया। उन्होंने विपक्ष पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि वे गाजा पर रोते हैं, लेकिन बांग्लादेशी हिंदुओं के उत्पीड़न पर पूरी तरह खामोश रहते हैं।

CM Yogi

CM Yogi In UP Assembly Winter Session: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन माफियाओं और अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी या पौराणिक संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अनैतिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ ‘बुलडोजर’ की कार्रवाई जारी रहेगी। सीएम ने विपक्ष पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि वे गाजा पर तो आंसू बहाते हैं, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन रहते हैं। उन्होंने पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया और सुरक्षा के माहौल को अपनी सरकार की प्राथमिकता बताया और घोषणा की कि रोहिंग्या और अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ जल्द ही बेहद प्रभावी और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

माफियाओं और अतिक्रमण पर ‘जीरो टॉलरेंस’

सदन को संबोधित करते हुए CM Yogi ने दोटूक शब्दों में कहा कि प्रदेश में अब कोई भी दबंग या माफिया किसी की जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, “अगर किसी सरकारी भूमि या आबादी की जमीन पर कोई माफिया मॉल बनाता है या वसूली का अड्डा चलाता है, तो वहां बुलडोजर चलेगा और उसे कोई रोक नहीं पाएगा।” उन्होंने पौराणिक स्थलों और स्मारकों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि विरासत के साथ खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।

शिक्षा आयोग में पूर्व DGP की नियुक्ति और नकल माफिया

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के सवाल का जवाब देते हुए CM Yogi ने शिक्षा सेवा चयन आयोग में पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार की नियुक्ति का बचाव किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रदेश में अपराधियों की कमर तोड़ी गई है, उसी तरह ‘नकल माफिया’ का खात्मा करने के लिए एक सख्त अनुशासित अधिकारी की जरूरत थी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पिछली सरकारों में योग्यता की जगह भ्रष्टाचार हावी था, लेकिन वर्तमान सरकार ने 9 लाख सरकारी नौकरियां पूरी पारदर्शिता के साथ दी हैं।

तुष्टीकरण और बांग्लादेश हिंसा पर तीखा हमला

CM Yogi ने विपक्ष को घेरते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं और दलितों पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, “आप लोग गाजा के लिए कैंडल मार्च निकालते हैं, लेकिन बांग्लादेश में जब हिंदू मारा जाता है तो आपकी जुबान सिल जाती है।” उन्होंने सपा पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि जिन लोगों ने अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्या के आधार कार्ड बनवाए हैं, उन पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जब इन घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा, तब विपक्ष उनके समर्थन में न खड़ा हो।

‘भजन के लिए मठ काफी है’

अपने चिर-परिचित अंदाज में सीएम ने श्लोक ‘परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्’ का उल्लेख करते हुए कहा कि वे सदन में केवल भजन करने नहीं बैठे हैं। उन्होंने कहा, “सज्जनों को सुरक्षा और दुर्जनों को ठिकाना लगाना ही सरकार का काम है। अगर भजन ही करना होता तो हमारे पास मठ पर्याप्त है, यहां हम जनता की सेवा और न्याय के लिए बैठे हैं।”

यूपी में ‘घरौनी’ अब बना असली कानून: गांवों में घर के कागज पर मिलेगा बैंक लोन, संपत्ति विवाद होंगे खत्म!

Exit mobile version