वृंदावन। धर्मनगरी कहे जाने वाले वृंदावन से अर्धम का मामला सामने आया है। जहां गुरू शिष्या के रिश्ते को दागदार किया गया। दरअसल कोचिंग सेंटर में नाबालिग छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर उसका अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल कर यौन शोषण करने के मामले में पुलिस को शिकायत मिली थी। नाबालिग की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजदो के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानें पूरा मामला
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पीड़िता बाहरवीं की छात्रा है। उसने बताया कि कोचिंग संचालक और कोचिंग में पढ़ने वाले एक युवक ने खाने के सामान में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया। उसके बाद उसके नग्नावस्था में वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया गया। इतना ही नहीं छात्रा ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने का डर दिखाकर उसकी छोटी बहन के साथ भी शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है।

छात्रा ने सामाजिक कार्यकर्ता डाक्टर लक्ष्मी गौतम के साथ वृंदावन कोतवाली पहुंचकर लिखित रूप कोचिंग संचालक और कोचिंग पर पढ़ने युवक और परिजनों को नामजद करते हुए तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोचिंग संचालक के पक्ष में आए छात्रों की भी सुनी गई बात
क्षेत्राधिकारी सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि छात्राओं की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। वहीं कोचिंग संचालक के पक्ष में आए छात्र छात्राओं की भी बात सुनी गई है। जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।