रायबरेली में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को बताया तानाशाह, कहा, ‘हमें वोट चोरी के मिले हैं ब्लैक एंड वाइट सबूत’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को रायबरेली पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने हरचंदपुर विधानसभा सीट के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को रायबरेली पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने हरचंदपुर विधानसभा सीट के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को तानाशाह बताते हुए कहा कि पहले हमें लगता था कि चुनाव परिणाम में दाल में कुछ काला है पर महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव परिणाम देखने के बाद हमें वोट चोरी के ब्लैक एंड वाइट सबूत मिले। हम वोट चोरी के खिलाफ ये लड़ाई ऐसे ही जारी रखेंगे। कांग्रेस पार्टी कभी भी सरेंडर नहीं करेगी।

राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव चोरी किए जा रहे हैं। जनता से उनका हक छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता बब्बर शेर हैं। हम सब संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं राहुल गांधी प्रजापति समाज के सम्मेलन में भी गरजे और बीजेपी-आरएसएस को निशाने पर लिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा देश में 90 फीसदी आबादी ओबीसी, दलित और आदिवासियों की है। लेकिन ये बीजेपी-आरएसएस के लोग नहीं चाहते कि ये कभी आगे बढ़ें। ये चाहते हैं कि दलित वहीं पर रहे, अंबानी जहां हैं वहीं पर रहें।

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ओबीसी हैं, लेकिन जाति जनगणना पर कुछ नहीं बोलते। मैंने संसद में इसपर सवाल किया तो दो वे डेढ़ घंटे तक भाषण देते रहे लेकिन जाति जनगणना पर एक भी शब्द नहीं बोले। बता दें, बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे राहुल गांधी दिल्ली स्थित अपने आवास से रायबरेली के लिए रवाना हुए। दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर लखनऊ पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से रायबरेली पहुंचे। रास्ते में राहुल गांधी के काफिले को विरोध का सामना करना पड़ा। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन किया।

पीएम को गाली देने मामले को लेकर योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ राहुल के रास्ते में धरने पर बैठ गए। राहुल वापस जाओ के नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन के चलते राहुल का काफिला करीब 1 किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया। पुलिस मंत्री दिनेश सिंह को उठाने पहुंची तो बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ धक्कामुक्की भी हुई। इस दौरान राहुल का काफिला 5 मिनट रुका रहा। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह वही हैं, जिन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा था।

इधर, रायबरेली में राहुल के दौरे को लेकर सपा प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी राहुल निर्मल बागी का एक पोस्टर चर्चा में हैं। इसमें राहुल-अखिलेश और तेजस्वी को ब्रह्मा, विष्णु, महेश के रूप में दर्शाया गया है। पोस्टर को लेकर राहुल निर्मल बागी ने कहा, जिस तरह राहुल, अखिलेश और तेजस्वी दबे कुचले लोगों की आवाज बनकर उभरे हैं। निश्चित रूप से वे कलयुग के ब्रह्मा विष्णु और महेश का अवतार हैं। पोस्टर को लेकर बीजेपी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव राजनीति के इच्छाधारी हिंदू हैं, जो चुनाव आते ही अपना रूप और रंग बदल लेते हैं।

 

Exit mobile version