संभल हिंसा के बाद विवादों में रहे CO अनुज चौधरी का तबादला, चंदौसी सर्किल में मिली नई जिम्मेदारी

संभल के सीओ अनुज चौधरी, जो “होली एक, जुमा 52” बयान के लिए चर्चा में थे, उनका तबादला कर दिया गया है। उन्हें चंदौसी सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

CO Anuj Chaudhary Transfer

Sambhal CO Anuj Chaudhary Transfer: संभल के सीओ अनुज चौधरी, जो “होली एक, जुमा 52” बयान के लिए चर्चा में थे, उनका तबादला कर दिया गया है। उन्हें चंदौसी सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी जगह आईपीएस आलोक भाटी को संभल का नया क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया गया है। बहजोई के पूर्व सीओ डॉ. प्रदीप कुमार सिंह को यातायात प्रभारी बनाया गया है। हाल ही में एक मामले में अनुज चौधरी को क्लीन चिट मिली थी। एसपी कृष्ण विश्नोई ने तबादले की सूची जारी की है।

अनुज चौधरी के अलावा दो और तबादले

पुलिस उपाधीक्षक (Deputy Superintendent of Police) संतोष कुमार सिंह जो अब तक क्षेत्राधिकारी यातायात के पद पर कार्यरत थे उनको अब क्षेत्राधिकारी कार्यालय, यूपी 112, मीडिया सेल, जनसुनवाई और LIU के कार्यों की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं क्षेत्राधिकारी चंदौसी के रूप में कार्य कर रहे आलोक सिद्धू को क्षेत्राधिकारी बहजोई और महिला व बाल सुरक्षा संगठन इकाई के कार्यों के पर्यवेक्षण का दायित्व सौंपा गया है।

यह भी पढ़े: तनाव के बीच वायुसेना का प्रदर्शन, गंगा एक्सप्रेसवे पर पहली बार लड़ाकू विमानों की नाइट लैंडिंग

अनुज चौधरी का ये बयान हुआ था वायरल

सीओ अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary) उस समय सुर्खियों में आए थे जब होली के मौके पर उन्होंने कहा था कि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है जबकि होली साल में केवल एक बार आती है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से कहा था कि अगर उन्हें लगता है कि होली के रंगों से उनका धर्म प्रभावित होगा तो उस दिन घर से बाहर न निकलें। इस बयान का सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होना हुआ और इसकी तीखी आलोचना भी हुई थी।

अब कौन संभालेगा संभल की जिम्मेदारी

पुलिस उपाधीक्षक अनुज चौधरी को अब क्षेत्राधिकारी चंदौसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही वे चंदौसी कोर्ट की न्यायालय सुरक्षा, मॉनिटरिंग सेल और NAFIS के कार्यों की निगरानी भी करेंगे। अनुज चौधरी के स्थान पर सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार को संभल का नया क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया गया है। वे क्षेत्राधिकारी संभल के दायित्व के अलावा लाइन, प्रशिक्षण, साइबर क्राइम थाना और आंकिक शाखा के कार्यों की देखरेख भी करेंगे।

Exit mobile version