North India weather: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की चपेट में है। शुक्रवार को दिल्ली में दृश्यता (North India weather) शून्य तक पहुंच गई, जिससे हवाई, रेल और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। कोहरे के चलते 507 उड़ानें बाधित हुईं और 15 को रद्द करना पड़ा, वहीं दर्जनों ट्रेनें घंटों की देरी से चलीं। सड़कों पर भी गाड़ियों की रफ्तार थम गई। मौसम विभाग ने उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों तक घने कोहरे और ठंड का असर बने रहने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया गया है।