Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Delhi: नए साल के जश्न में दिल्लीवाले गटक गए इतनी करोड़ की शराब, नोएडा का आंकड़ा जान रह जाएंगे हैरान, विभाग का खुलासा - news 1 india

Delhi: नए साल के जश्न में दिल्लीवाले गटक गए इतनी करोड़ की शराब, नोएडा का आंकड़ा जान रह जाएंगे हैरान, विभाग का खुलासा

दिल्ली में नए साल के जश्न में लोगों ने जमकर शराब पी। 45 करोड़ रुपये की शराब गटक गए दिल्लीवाले। आलम यह था कि 24 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच शहर में 218 करोड़ रुपये की रेकॉर्ड 1.14 करोड़ शराब की बोतलें बिकीं। दरअसल, नए साल के मूड में लोग 25 दिसंबर यानी क्रिसमस से एक दिन पहले से ही आ जाते हैं। आबकारी विभाग ने बताया कि 31 दिसंबर को शराब की 20 लाख 30 हजार बोतलें बिकीं। जो पिछले साल के हिसाब से कई गुना ज्यादा है।

31 दिसंबर को शराब की 20 लाख 30 हजार बोतलें बिकीं

देश में नया साल बडे ही धूमधाम से मनाया गया। हर वर्ग के लोगों ने नए साल का वेलकम बडे अलग अंदाज में किया। लेकिन बात दिल्ली की करें तो यहां भी दिल्लीवाले बाजी मार गयें। बता दें की हैप्पी न्यू ईयर कहते हुए दिल्लीवाले गटक गए 218 करोड़ की शराब। होटल, मॉल और बार-पब भी इस मौके को भुलाने में पीछे नहीं रहे। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि 30 और 31 दिसंबर को शराब की 20 लाख 30 हजार बोतलें बिकीं। जो पिछले साल के हिसाब से कई गुना ज्यादा है। नए साल के जश्न में दिल्लीवाले बोतल-पे बोतल गटकते रहे। आलम यह था कि 24 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच शहर में 218 करोड़ रुपये की रेकॉर्ड 1.14 करोड़ शराब की बोतलें बिकीं।

होटल, क्लब और रेस्तरां के 960 बार में पी गई

बता दें की, नए साल के मूड में लोग 25 दिसंबर यानी क्रिसमस से एक दिन पहले से ही आ जाते हैं। कुछ लोगों की छुट्टियां भी शुरू हो जाती हैं। दिल्ली सरकार के एक्साइज डिपार्टमेंट के डेटा से पता चला है कि दिल्ली में दिसंबर के महीने में औसतन रोज 13.8 लाख शराब की बोतलें बिकीं। यह 2019 के बाद साल के आखिरी महीने का सर्वाधिक आंकड़ा है। सरकार को इस महीने में एक्साइज ड्यूटी और वैट मिलाकर शराब से कुल 560 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। ये आंकड़े राजधानी में 520 लिकर स्टोर से लिए गए हैं। दिलचस्प यह है कि अधिकारियों ने बताया है कि अभी इसमें होटल, क्लब और रेस्तरां के 960 बार में पी गई शराब के आंकड़े शामिल नहीं किए गए हैं।

नोएडा में 9 करोड़ रुपये से अधिक की शराब बेची गई

इस मामले में नोएडा के लोग भी किसी से पिछे नहीं है। बता दें की 30 और 31 दिसंबर को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 9 करोड़ रुपये से अधिक की शराब बेची गई थी। इसमें कंट्री लिकर, फॉरेन लिकर और बीयर शामिल है।शहरवालों ने इस कदर जाम छलकाए कि पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस बार पिछले साल के रिकॉर्ड में शराब 23 प्रतिशत से अधिक बिकी। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिल्ली से सटे गौतम बौद्ध नगर में अकेले दिसंबर में करीब 140 करोड़ रुपये की शराब बिकी। अधिकारी के अनुसार दिसंबर में बेची गई कुल शराब में 1.5 लाख कैन बीयर, 8900 बोतल विदेशी शराब और 2.5 लाख (250 एमएल पैक) देसी शराब थी।अगर पूरे दिसंबर 2022 की बात करें तो लोग करीब 139.6 करोड़ की शराब पी गए। रिकॉर्ड तोड़ शराब बिक्री से राजस्व में बढ़ोतरी हुई है। इसके पीछे 2 साल से कोविड की पाबंदियों के बाद मिली छूट का भी असर माना जा रहा है।

दिल्ली में शराब की दुकानें खोलने की योजना पर काम चल रहा

बताते चलें की कोरोना आने के बाद होटल और रेस्टोरेंट्स वालों के लिए भी यह हैपी न्यू ईयर शानदार रहा। आबकारी विभाग का कहना है कि दिल्ली में शराब की और अधिक दुकानें खोलने की योजना पर काम चल रहा है। नए साल के मौके पर दिल्ली वाले 45 करोड़ रुपये की शराब (20 लाख बोतलें) गटक गए। यह पिछले साल एक दिन में बिकी शराब की सबसे अधिक बोतलों के रूप में नया रेकॉर्ड भी बन गया। यहां तक कि दिवाली के अवसर पर भी एक दिन में शराब की सेल अधिकतम 19 लाख 42 हजार बोतलों को ही टच कर पाई थी, लेकिन 31 दिसंबर की सेल ने यह सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

Exit mobile version