हिंदुओं पर बांग्लादेश में अत्याचार के खिलाफ उबले हिंदू संगठन, पूर्वांचल में जगह जगह प्रदर्शन, भारत सरकार से दखल की मांग

देवरिया जनपद के टाउन हॉल में आज हजारों की संख्या में हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के कार्यकर्ता उपस्थित हुए और घंटों जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर आज देवरिया में भी विरोध प्रदर्शन किया गया।

Deoria

देवरिया/बस्ती। देवरिया जनपद के टाउन हॉल में आज हजारों की संख्या में हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
और घंटों जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर आज देवरिया (Deoria News) में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें जनपद के सभी विधायक सहित जिले स्तर के सभी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। विरोध प्रदर्शन का है काफिला टाउन हॉल से चलकर कचहरी परिसर तक पहुंचा। जहां हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

बीजेपी विधायक भी रहे शामिल, संभल पर विपक्ष पर बरसे

वहीं सम्भल मुद्दे पर भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी विपक्ष पर जमकर बरसे और कहा कि जब सर्वे कमेटी शान्ति पूर्ण तरीके से अपना काम कर रही थी तो वहां के नौजवानो के हाथों में तमंचे, एसिड की बोतलें पत्थर क्यों पकड़ाए विपक्ष ने। सम्भल में सरकार ने और वहाँ के अधिकारियों ने हालात को ठीक कर दिया है , वहां सभी लोग अमन चैन से है।

बस्ती में भी बांग्लादेश को लेकर फूटा हिंदू संगठनों का ग़ुस्सा

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। बस्ती जिले (Deoria News) में आज हिंदू रक्षा वाहिनी संघर्ष समिति के बैनर तले तमाम हिंदू संगठनों ने जन आक्रोश रैली निकालकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विरोध जताया है। बस्ती जिले के शास्त्री चौक पर हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे हुए और वहां से पैदल मार्च करते हुए कंपनी बाग, तहसील होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी के माध्यम से हिंदू संगठनों ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज कर बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाई जाने हेतु उचित कदम उठाए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़े: किसान नेता टिकैत को पुलिस ने बीच रास्ते में रोका, ट्रक से भागने की कोशिश हुई नाकाम

संत कबीर नगर जनपद (Deoria News) के भाजपा जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम ने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरीके से हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है पूरा विश्व मौन है, उन्हें बताने और जागने का हम लोगों ने प्रयास किया है। कि सारा विश्व एक हो और हिंदुओं के साथ जो नीचता की पराकाष्ठा पार की जा रही है उस पर तत्काल रोक लगाई जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए।

Exit mobile version