देवरिया में जजों की टीम अचानक पहुंची राजकीय बाल गृह, और यहां जो देखा, जज भी हैरान रह गए

जनपद न्यायाधीश देवरिया, देवेन्द्र सिंह के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राजकीय बाल गृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती छाया नैन ने परिसर को स्वच्छ रखने और बच्चों के खेलने के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Deoria

Deoria। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, सदस्य अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, और सदस्य मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा राजकीय बाल गृह का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती छाया नैन ने निर्देशित किया कि परिसर को निरंतर स्वच्छ रखा जाए और बच्चों के खेलने के लिए समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने पठन-पाठन के कार्य को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। समिति द्वारा राजकीय बाल गृह के प्रपत्रों का अवलोकन करने के बाद, अधीक्षक को उन्हें व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया गया।

न्याय चला निर्धन के द्वार – जनपद न्यायाधीश

राजकीय बाल गृह निरीक्षण के बाद जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया देवेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर दीवानी न्यायालय परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने कहा कि यह प्रचार वाहन लोक अदालत की सफलता में कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि लोक अदालत सुलह समझौते का सशक्त माध्यम है, जिसके लिए आमजनमानस अपने सुलहनीय वादों को निस्तारित करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को सिखाया ये पाठ और गुटबंदी पर की बात… जानिए क्या

वहीं छोटे फौजदारी मामलों में अपने जुर्म स्वीकार करके अपना वाद समाप्त करा सकते हैं। “न्याय चला निर्धन के द्वार” के उद्देश्य को अपनाकर प्रचार वाहन के द्वारा गरीबों को सुलभ व सस्ता न्याय दिलाने के साथ-साथ विधिक जानकारी दी जा रही है और राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित होने वाले वादों के संबंध में भी जानकारी प्रदान की जा रही है।

पूरे जनपद में सभी तहसीलों से होकर गुजरेगा प्रचार वाहन

इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त न्यायिक अधिकारी व संबंधित विभाग से एक साथ आगे आने का आह्वान किया। सचिव ने कहा कि प्रचार वाहन के द्वारा आमजनमानस को अपने मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत कर उन्हें निस्तारित करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रचार वाहन द्वारा मुख्यालय देवरिया से होकर सोनुघाट, खुखुन्दु, सलेमपुर, तथा भाटपार रानी तहसील सहित संबंधित क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया गया। प्रचार वाहन भाटपार रानी तहसील पहुंचने पर तहसीलदार भाटपार रानी, पीठासीन अधिकारी, ग्राम न्यायालय द्वारा उसका स्वागत किया गया और पुनः प्रचार हेतु रवाना किया गया।

Exit mobile version