मजार गिराने का बदला? देवरिया विधायक को मिली सर कलम करने की धमकी, यूपी में मचा हड़कंप।

देवरिया में अवैध मजार के खिलाफ बुलडोजर एक्शन के बाद भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को 'सर कलम' करने की धमकी मिली है। वायरल वीडियो में युवक ने कहा कि "हुजूर की शान में गुस्ताखी माफ नहीं" और मुस्लिम समुदाय के "सुधार देने" की चेतावनी दी।

Deoria Mazar Bulldozer

Deoria Mazar Bulldozer Shalabh Mani Tripathi BJP MLA Death Threat: उत्तर प्रदेश के देवरिया में अवैध मजार पर चले बुलडोजर के बाद सियासत और सुरक्षा का माहौल गरमा गया है। देवरिया सदर से भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है। एक वायरल वीडियो में एक युवक विधायक की तस्वीर पर क्रॉस का निशान लगाकर उनके ‘सर कलम’ करने की बात कह रहा है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब विधायक की सक्रियता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत के बाद प्रशासन ने अब्दुल गनी शाह की मजार को अवैध अतिक्रमण मानकर जमींदोज कर दिया। विधायक ने इस कार्रवाई को न्याय की जीत बताते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया है, जबकि पुलिस अब धमकी देने वाले युवक की तलाश में जुटी है।

धमकी भरा वीडियो और पुलिस की कार्रवाई

Deoria जिले में गोरखपुर रोड ओवरब्रिज के नीचे बनी अब्दुल गनी शाह की मजार पर हुई कार्रवाई से नाराज एक युवक का वीडियो इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक विधायक शलभ मणि त्रिपाठी की फोटो पर ‘कांटा’ (X) का निशान लगाकर कहता दिख रहा है कि उनकी बातें चुभती हैं और अगर वे सामने आए तो उनका सर कलम कर दिया जाएगा।

युवक ने धमकी देते हुए कहा, “अभी समय है सुधर जाओ, नहीं तो मुस्लिम अपने पर आया तो तुम्हें सुधार देगा।” वीडियो में ‘नारा-ए-तकबीर’ के नारे भी लगाए गए हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात युवक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और साइबर सेल वीडियो के स्रोत का पता लगा रही है।

अवैध मजार और बुलडोजर एक्शन का मामला

Deoria विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने आरोप लगाया था कि यह मजार सरकारी बंजर भूमि, नाले और राष्ट्रीय राजमार्ग के हिस्से पर अवैध रूप से बनाई गई थी। उनकी शिकायत पर मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए थे।

विधायक का रुख और सुरक्षा चिंताएं

Deoria कार्रवाई के बाद विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने एक वीडियो संदेश जारी कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई राम नगीना यादव जी की आत्मा को शांति प्रदान करेगी। उन्होंने यह भी मांग की कि जितने वर्षों तक वहां अवैध कब्जा रहा, उससे संबंधित लोगों से उसकी वसूली की जाए। धमकी मिलने के बाद समर्थकों ने विधायक की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है, हालांकि विधायक ने स्पष्ट किया है कि वे इस तरह की ‘गीदड़ भभकी’ से डरने वाले नहीं हैं।

New Labour Code Bill: प्रदेश में लागू करने की तैयारी, कर्मचारियों और उद्योगों के लिए होंगे कौन कौन से बदलाव

Exit mobile version