जब भाई बन गया जल्लाद, जरा सी बात पर खो दिया आपा, बहन को मार डाला, जानिए पूरा मामला

रुद्रपुर कोतवाली के लाला टोली वार्ड से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां पर मामूली विवाद के बाद भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी।

Deoria News

अमित मणि त्रिपाठी, देवरिया। रुद्रपुर कोतवाली के लाला टोली वार्ड (Deoria News) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां पर मामूली विवाद के बाद भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी। गुस्से में आए भाई ने बहन के सिर पर लोहे के राड से ऐसा वार किया कि उसकी मौत हो गई।

मामूली सी बात पर खो दिया आपा, बन गया कातिल

मामला नगर पंचायत रुद्रपुर लाला टोली (Deoria News) का है जहां की रहने वाली की रानी गुप्ता रात 9 बजे कहीं से घूम कर घर पहुंची , इस बात को लेकर परिजनों से पूछे जाने पर वह उनसे लड़ाई करने लगी जिससे नाराज भाई ने लोहे की रॉड से रानी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया इससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े: Kanpur metro: कानपुर मेट्रो का विस्तार, जनवरी 2025 से रेलवे स्टेशन तक होगी सेवा

मां ने दी पुलिस को सूचना, आरोपी भाई गिरफ्तार

घटना के बाद करीबी 11:00 बजे रानी गुप्ता की मां सावित्री पुलिस को इस मामले की जानकारी दी इसके बाद मौके पर पहुंचे रुद्रपुर कोतवाल रतन पांडे रानी को अस्पताल ले गए, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक वीर विक्रांत को जब मिली तो अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी और सीओ अंशुमान श्रीवास्तव सहित घटनास्थल पहुंचे और वहां का जायजा लिया मां की तहरीर पर पुलिस ने भाई ब्रम्हा को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है

Exit mobile version