दिल्ली हाईवे पर हुआ हादसा
हादसा मुजरिया थाना क्षेत्र के दिल्ली हाईवे पर गुरुवार सुबह सात बजे के करीब हुआ। नोएडा में काम करने वाले ये सभी लोग ऑटो में सवार होकर दिवाली मनाने घर लौट रहे थे। इसी दौरान, गलत दिशा से आ रही एक मैक्स गाड़ी ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो में सवार छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसी बीच, पीछे से आ रही एक कार भी नियंत्रण खोकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसमें सवार कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं।
स्थानीय लोगों ने की मदद
Diwali हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और राहत कार्य में जुट गए। मुजरिया थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। पांच घायलों का उपचार चल रहा है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जिलाधिकारी ने लिया जायजा
Diwali हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस से हादसे की पूरी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने घायलों के इलाज में किसी भी तरह की कमी न होने के निर्देश दिए। हादसे में जान गंवाने वालों में पाना देवी, सुषमा, कन्हई, अतुल, शीनू और कार्तिक शामिल हैं, जबकि घायल व्यक्तियों में कप्तान सिंह, टेंपो चालक मनोज, मेघ सिंह, धर्मवीर और अमन शामिल हैं।