Auraiya News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया (Auraiya) में शनिवार को जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव (Prakash Chandra Srivastava) ने तहसील अजीतमल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अभिलेखागार में जाकर राजस्व रिकार्डों का अवलोकन किया ।
सभी रिकार्डो को व्यवस्थित रखने के लिए आर.के को निर्देशित किया। उन्होने नाजिर को तहसील परिसर में साफ-सफाई रखने एवं गन्दगी फैलाने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय पर लम्बित वादों की भी समीक्षा की तथा निराकरण का निर्देश दिया। उन्होनें कहा कि विरासत अभियान चलाकर विवादित विरासत शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाए।
तहसीलदार को निर्देश दिये कि वह समय समय पर अभिलेखों की जांच करते रहे और सप्ताह में एक बार शिकायतों के निस्तारण की जांच करते रहें। उन्होने एसडीएम को निर्देश दिये कि तहसील परिसर में जल की व्यवस्था हेतु आर ओ मशीन जेम पोर्टल से खरीद करके लगवाई जाए।निरीक्षण में एसडीएम,तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
(BY: VANSHIKA SINGH)