सुल्तानपुर। कहते हैं कि डॉक्टर किसी भगवान से कम नहीं होते लेकिन अगर डॉक्टर मरीजों की देख रेख में लापरवाही बरते तो उसकी जान पर बन आती है या फिर जान भी चली जाती है। ऐसा ही एक मामला बछरावां विकासखंड क्षेत्र के बहादुरपुर से सामने आया है। आपको बता दें कि बहादुरपुर में15 साल की एक बच्ची को तकरीबन शाम 5:00 बजे एक जहरीले सांप ने काट लिया था। जिसके फौरन बाद ही परिजन बच्ची को लेकर सीएससी अस्पताल पहुँचे।
जहां स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्टर ने इलाज के दौरान बच्ची को एंटीडोज देने की बजाय एविल का इंजेक्शन लगा दिया। वही रात में जब बच्ची की हालत बिगड़ने लगी तो उसे तुरंत ही जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
बच्ची के पिता अरविंद कुमार ने बताया की उसकी बेटी रितिका पटेल को तकरीबन शाम 5:00 बजे एक जहरीले सांप ने काट लिया था। जिसकी सूचना मिलने पर बच्ची के परिजन उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां लाये। जहां मौजूद डॉक्टर ने बच्ची को एविल का इंजेक्शन लगा दिया। वहीं 4 घंटे एडमि़ट रखने के बाद जब बच्ची की हालत बिगड़ने लगी तो अपना पल्ला झाड़ने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
तो वहीं अब बच्ची की मौत के बाद बच्ची के परिजनों के आरोपो पर डाक्टर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। लेकिन डाक्टर की शिकायत परिजनों ने उच्च अधिकारियों से की है। जहां से उन्हें जांच के बाद कार्यवाही का भरोसा मिला है।