अब ‘बर्न गर्ल’ ने भीम आर्मी चीफ की डील को कर दिया लीक, बता दिया कब बीजेपी का दामन थामेंगे चंद्रशेखर आज़ाद

यूपी की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद की एक्स गर्लफ्रेंड डॉ. रोहिणी घावरी जिन्हें पर्न गर्ल भी कहा जाता है, एकबार फिर हल्लाबोला है। भीम आर्मी चीफ की एक्स गर्लफ्रेंड डॉ. रोहिणी घावरी ने सोशल मीडिया पर एक नया ऑडियो जारी कर तहलका मचा दिया।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। आज वही महबूबा फ्लावर से फायर बन गई है। यूपी की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद के खिलाफ फिर से हल्लाबोला है। इसबार बर्न गर्ल ने एक ऑडियो क्लिप को वायरल कर सनसनी मचा दी है। चंद्रशेखर आज़ाद की एक्स गर्लफ्रेंड ने दावा किया है कि भीम आर्मी चीफ बीजेपी से हाथ मिला लेंगे। इसके अलावा उसने एक और ऐलान किया है। एक्स गर्लफ्रेंड ने कहा है कि वह भीम आर्मी की रैली में आएगी और चंद्रशेखर आज़ाद की पूरी कुंडली को जनता के समक्ष रखेगी।

यूपी की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद की एक्स गर्लफ्रेंड डॉ. रोहिणी घावरी जिन्हें पर्न गर्ल भी कहा जाता है, एकबार फिर हल्लाबोला है। भीम आर्मी चीफ की एक्स गर्लफ्रेंड डॉ. रोहिणी घावरी ने सोशल मीडिया पर एक नया ऑडियो जारी कर तहलका मचा दिया। सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में सांसद खुद यह कहते सुने जा रहे हैं कि वह आगामी यूपी चुनाव में बीजेपी का साथ देंगे और समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।

ऑडियो के बाद रोहिणी ने खुद का एक वीडियो शेयर किया। जिसमें रोहिणी ने कहा कि यह ऑडियो उसी बातचीत का हिस्सा है, जहां चंद्रशेखर ने स्वीकार किया कि बीजेपी ने उन्हें सांसद बनाया है और अब वह दलित वोट काटने के लिए बीजेपी के साथ रैलियां करेंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऑडियो शेयर करते हुए रोहिणी ने लिखा कि चंद्रशेखर ने खुद कहा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में से जो भी मेरे खिलाफ आया, उसकी खाल उतार दूंगा। चाहे मुझे बीजेपी की मदद क्यों न करनी पड़े। यह मेरे लिए आखिरी लड़ाई है और जो भी बीच में आया, मैं उसे जिंदगीभर नहीं छोड़ूंगा।

रोहिणी ने यह भी लिखा कि बीजेपी 26 नवंबर जैसी सैकड़ों रैलियां सिर्फ दलित वोट बांटने के लिए करा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जो शख्स अपने आंदोलन और महापुरुषों की विरासत बेच दे, वह समाज का भला कैसे करेगा। रोहिणी ने अपने पोस्ट के जरिए एलान किया है कि वी 26 नवंबर को रैली में आएंगे। अगर चंद्रशेखर के मंच से किसी ने मुझे हाथ भी लगाया, तो पूरा देश महिला सम्मान का उदाहरण देखेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस उन्हें रोकने के बजाय सुरक्षा के साथ मंच तक ले जाएगी।

रोहिणी ने चुनौती देते हुए लिखा तेरे आकाओं को भी तेरे खिलाफ कर दिया मैंने। अब असर देख, मंच चंद्रशेखर का, लोग चंद्रशेखर के, लेकिन शपथ रोहिणी घावरी की होगी। रोहिणी ने दावा किया कि वह मंच पर आकर भाषण देंगी और चंद्रशेखर को सीधे सामने बैठकर जवाब देंगी। रोहिणी ने आगे कहा कि रैली में वह आकर रहेंगी। भीम आर्मी चीफ चाहे जितनी ताकत लगा लें, वह मुझे नहीं रोक पाएंगे। रोहिणी ने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर आज़ाद को बीजेपी के साथ मिला हुआ है। इसी के चलते उन पर एक्शन नहीं हो रहा।

अब हम आपको बताते हैं कि रोहिणी कब यूपी आएंगी और क्यों चंद्रशेखर की रैली में शामिल होंगी। तो चलिए जान लेते हैं, उसे रैली के बारे में जो अब खास बन चुकी है। दरअसल, भीम आर्मी चीफ और सांसद चंद्रशेखर ने मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में 26 नवंबर को संविधान रैली का ऐलान किया हुआ है। रैली को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। रोहिणी के ऐलान के बाद अब माहौल गरमा गया है।

रोहिणी घावरी के पोस्ट और ऑडियो वायरल होने के बाद रैली को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। माना जा रहा है कि भारी भीड़ और पोलराइजेशन की संभावना के चलते पुलिस और प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं। रैली में रोहिणी स्वयं शामिल होंगी या नहीं, इस पर भी सस्पेंस बना हुआ है।

अब जान लीजिए रोहिणी के बारे में, जो खुद को चंद्रशेखर की गर्लफ्रेंड बताती हैं। डॉ. रोहिणी घावरी एक पीएचडी स्कॉलर हैं। सोशल मीडिया अकाउंटर पर उन्होंने लिखा है कि वह एक अस्पताल के सफाईकर्मी की बेटी हैं। 2019 में वह उच्च शिक्षा के लिए स्विटजरलैंड गई थीं। उन्हें पीएचडी पूरा करने के लिए 1 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली थी। पिछले पांच साल से रोहिणी स्विटजरलैंड में जॉब कर रही हैं। वहां वह एक एनजीओ चलाती हैं।

वह पहली बार तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने यूनाइटेंड नेशंस में अपनी स्पीच की शुरुआत जयश्री राम से की थी। इंदौर की पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर पर शोषण के आरोप लगाए हैं। रोहिणी का दावा है कि चंद्रशेखर ने उनका और कई अन्य लड़कियों का शोषण किया है। उन्होंने चंद्रशेखर के खिलाफ केस दर्ज कराने और मामले को कोर्ट तक ले जाने की बात कही है। इस पूरे मामले में चंद्रशेखर की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई थी। उन्होंने कहा था कि वह इन आरोंपों का कोर्ट में जवाब देंगे।

Exit mobile version