MLC चुनाव में जीत को लेकर सपा का बड़ा दावा। बताया 2024 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्व में विपक्ष एक होकर चुनाव लड़ेगा। वहीं सत्ता धारी भाजपा को उखाड़ फेकेंगे। विपक्षी दल के साथ मिलकर सरकार बनाने का भी किया दावा।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
यूपी में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कमलाकांत मौर्य के जीत की रणनीति तैयार करने के लिए आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस मौके पर गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक क्षेत्र के प्रभारी पूर्व मंत्री बलराम यादव, दुर्गा प्रसाद यादव और राम आसरे विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव के साथ ही निवर्तमान जिला अध्यक्ष हवलदार यादव मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की जीत का किया दावा
बता दें कि पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव और राम आसरे विश्वकर्मा ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की जीत का दावा किया। दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की जीत के लिए ब्लाक स्तर पर बैठक की गई है। हमारी पार्टी की यह तैयारी है कि सभी वोट पोल हो । जिसके बाद पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने कहा कि मैनपुरी लोकसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को मिली जीत से पूरे देश में विपक्षी पार्टियों के प्रति माहौल बना हुआ है। अपने बयान में उन्होंने आगे कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में भाजपा धरा शाही होगी। वहीं सभी विपक्षी दल मिलकर सरकार बनायेंगे।
मैनपुरी में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी बौखला गई
उन्होंने कहा कि मैनपुरी उपचुनाव में मिली हार के बाद भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है यही कारण है कि नगर निकाय चुनाव नहीं कराना चाहती। कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में 80 सीट जीतने का दिवास्वप्न देख रही है जो कभी पूरा नहीं होगा क्योंकि आम जनता महंगाई बेरोजगारी और कानून व्यवस्था को लेकर बेहद परेशान है। कहा की अगर विपक्षी दल में एक राय बनेगी तो अखिलेश यादव के नेतृत्व में 2024 का लोकसभा चुनाव सभी विपक्षी दल मिलकर लड़ेंगे और निश्चित रूप से भाजपा सरकार को उखाड़ फेकेंगे।