School Timing : प्रयागराज इन दिनों झुलसाने वाली गर्मी और लू की चपेट में है। तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, जो अब 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है। इसी को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने जिले के सभी बोर्डों के स्कूलों की समय-सारणी में बदलाव करने का आदेश जारी किया है।
कक्षा 1 से 8 तक के लिए नया शेड्यूल
अब कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही संचालित होंगे। यह नियम सभी शैक्षणिक बोर्डों पर लागू होगा। BSA ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई स्कूल इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। BSA ने बताया कि मंगलवार सुबह से ही तीखी धूप और गर्म हवाओं का असर देखा गया। शहर का तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया, जो आने वाले दिनों में और बढ़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : जयपुर ब्लास्ट केस में 17 साल बाद इंसाफ की एक किरण… चार दोषियों को आजीवन…
यही वजह है कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों का समय बदला गया है।मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल में ही तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है और रात का तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस तक जा रहा है। 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चल रही हैं, जिससे लू का खतरा बढ़ गया है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे दोपहर में बाहर निकलने से बचें और आवश्यक सावधानियाँ बरतें।
राजस्व विभाग ने पहले ही दिया था निर्देश
गौरतलब है कि अप्रैल की शुरुआत में ही राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव पी. गुरुप्रसाद ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर स्कूलों को प्रातःकालीन शिफ्ट में संचालित करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने खासतौर पर बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्रों में भीषण गर्मी के मद्देनज़र स्कूलों को सुबह के समय में चलाने पर जोर दिया था।