Sambhal News : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए विद्युत विभाग ने बड़े स्तर पर कार्रवाई की है। 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद जहां पुलिस और प्रशासन सतर्क है, वहीं बिजली विभाग ने भी एक महीने के भीतर सख्त कदम उठाए हैं। अब तक 1400 मामलों में बिजली चोरी दर्ज की गई है, जिनमें 16 मस्जिदें और 2 मदरसे भी शामिल हैं। विभाग ने इन पर 11 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है, जबकि 20 लाख रुपये की वसूली हो चुकी है।
बिजली विभाग की कार्रवाई का सबसे चर्चित मामला सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर का है। 14 दिसंबर को जिले में बड़े स्तर पर बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें सपा सांसद के घर पर भी बिजली चोरी पकड़ी गई। विभाग ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
बिजली चोरी के खिलाफ चला अभियान
अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता के अनुसार, संभल सदर क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां अधिक लोड वाले क्षेत्रों की पहचान कर कार्रवाई की गई। हाल ही में 42 लोगों पर बिजली चोरी के नए मामले दर्ज किए गए हैं। विभाग ने बताया कि अब तक 22 मस्जिदों और 1 गिरजाघर ने नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिया है, जिससे साफ है कि विभाग का सख्त रुख असर दिखा रहा है।
यह भी पढ़ें : घने कोहरे ने थामी दिल्ली की रफ्तार, 29 ट्रेनें लेट…बारिश से बढ़ी सर्दी की मार
बिजली विभाग ने लगातार अभियान चलाकर उन स्थानों को चिन्हित किया है, जहां चोरी के चलते लोड अधिक रहता था। विभाग की सख्ती से अब चोरी की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है। विद्युत विभाग के इस कदम से न केवल बिजली चोरी पर रोक लग रही है, बल्कि नए कनेक्शन के लिए जागरूकता भी बढ़ रही है।