7 साल का रिश्ता, फिर शादी… पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर इंजीनियर ने की आत्महत्या, वीडियो में बयां किया दर्द

उत्तर प्रदेश के इटावा में पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एक इंजीनियर ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पहले युवक ने एक भावुक वीडियो जारी कर ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए।

Etawah

Etawah engineer suicide: उत्तर प्रदेश के इटावा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने पत्नी और ससुराल पक्ष की मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक का नाम मोहित यादव है, जो एक सीमेंट कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। मोहित ने अपनी पत्नी के खिलाफ सुसाइड से पहले एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने पत्नी प्रिया यादव, उसकी मां और भाई पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में उसने कहा कि अगर लड़कों के लिए कोई कानून होता तो शायद वह ये कदम नहीं उठाता। अब इस पूरे मामले की जांच Etawah पुलिस द्वारा की जा रही है।

7 साल का साथ, फिर बदल गया व्यवहार

मोहित यादव मूल रूप से औरैया जिले के दिबियापुर का रहने वाला था। वह नोएडा में सीमेंट कंपनी में बतौर फील्ड इंजीनियर काम करता था। वहीं, उसकी मुलाकात प्रिया यादव से हुई और दोनों के बीच करीब 7 साल तक प्रेम संबंध रहे। इसके बाद दोनों ने परिवार की सहमति से शादी कर ली। शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन प्रिया के बिहार के समस्तीपुर जिले में सरकारी शिक्षक पद पर नियुक्त होते ही उसका व्यवहार बदलने लगा।

परिजनों का आरोप है कि प्रिया ने अपनी मां और भाई के इशारे पर मोहित को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। वह लगातार मोहित पर मकान और जमीन अपने नाम करने का दबाव बना रही थी। इतना ही नहीं, उसे घरवालों से अलग कर दिया और दहेज के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी।

वीडियो में बयां किया दर्द, मां-बाप से मांगी माफी

आत्महत्या से पहले मोहित ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। उसमें उसने बताया कि प्रिया की मां ने उसके बच्चे का गर्भपात करवा दिया और गहने व साड़ियां भी रख लीं। प्रिया ने साफ धमकी दी थी कि अगर संपत्ति उसके नाम नहीं की गई, तो वह झूठे केस में फंसा देगी। मोहित ने वीडियो में कहा, “अगर मरने के बाद भी इंसाफ ना मिले तो मेरी अस्थियां नाले में बहा देना। मम्मी-पापा, मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका, माफ कर देना।”

पुलिस जांच में जुटी, परिवार न्याय की मांग पर अडिग

Etawah के जौली होटल के कमरे नंबर 105 से मोहित का शव बरामद हुआ। होटल स्टाफ की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। वीडियो और अन्य साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

वहीं, मोहित के भाई तरण प्रताप ने स्पष्ट आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष की लगातार धमकियों और मानसिक प्रताड़ना की वजह से ही मोहित ने यह कदम उठाया। परिजन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और न्याय की मांग कर रहे हैं।

GT vs DCL IPL 2025 : जोस बटलर की आंधी में उड़ी दिल्ली कैपटिल्स, गुजरात की जीत पर मुस्कराए ‘द प्रिंस’
Exit mobile version