Etah: चौहरा हत्याकांड का खौफनाक सच, दहेज के पैसों का दबाव और गुस्सा, क्या वजह बनी अपनों के बेरहमी से कत्ल की

एटा में मेडिकल स्टोर संचालक कमल सिंह ने बेटी की शादी के लिए पैसे न होने पर गुस्से में पत्नी, बेटी और माता-पिता की ईंट से हत्या कर दी। पुलिस ने सबूतों के आधार पर आरोपी को जेल भेज दिया।

etah quadruple murder shocking truth

Etah Quadruple Murder Case Revealed:एटा में हुए दिल दहला देने वाले चौहरे हत्याकांड का पुलिस ने पूरा घटनाक्रम सामने रख दिया है। पुलिस जांच में साफ हुआ है कि मेडिकल स्टोर संचालक कमल सिंह ने ही अपनी पत्नी, बेटी और माता-पिता की बेरहमी से हत्या की थी। इस जघन्य वारदात की वजह बेटी की शादी से जुड़ा पैसों का विवाद बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, कमल सिंह की बेटी ज्योति की शादी 10 फरवरी को चंडीगढ़ में तय थी। शादी को लेकर लड़के पक्ष को चार लाख रुपये देने की बात हुई थी। कमल सिंह के पास इस रकम का इंतजाम नहीं था। इसी बात को लेकर घर में तनाव चल रहा था।

पैसे को लेकर हुआ झगड़ा, फिर टूटा गुस्से का कहर

मंगलवार को पुलिस लाइंस में डीआईजी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि घटना वाले दिन दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर कमल सिंह घर में दाखिल हुआ था। सीसीटीवी फुटेज में उसके हाथ में एक थैली भी दिखाई दे रही है। करीब एक बजे उसकी बड़ी बेटी लक्ष्मी ने छोटी बेटी ज्योति को मैसेज किया और पूछा कि पापा घर आए हैं या नहीं। ज्योति ने जवाब में हां लिखा था। घर के अंदर पहुंचते ही कमल सिंह की पत्नी रत्ना देवी ने उससे पूछा कि क्या शादी के लिए लड़का पक्ष को देने वाले रुपये का इंतजाम हो गया है। कमल सिंह ने साफ कहा कि पैसे का इंतजाम नहीं हो पाया है। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में रत्ना देवी ने कुछ कड़वे शब्द कह दिए।

ईंट बन गई मौत का हथियार,पत्नी की बातों से भड़के

कमल सिंह ने छत से एक ईंट उठा ली और पहले पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। शोर सुनकर बेटी ज्योति मां को बचाने आई, तो उसके सिर पर भी ईंट से कई वार किए गए। बेटी की चीख-पुकार सुनकर मां श्यामा देवी कमरे में पहुंचीं, लेकिन कमल सिंह ने उन्हें भी नहीं छोड़ा और उनके सिर पर भी ईंट से हमला कर दिया।

इसके बाद जब वह नीचे आया, तो उसे डर हुआ कि उसके पिता गंगा सिंह पुलिस को सब बता देंगे। इसी डर में उसने पिता के सिर पर भी ईंट मारकर उनकी हत्या कर दी। कुछ ही मिनटों में पूरा परिवार खत्म हो गया।

हत्या के बाद दुकान पहुंचा आरोपी

पुलिस के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजकर 45 मिनट पर कमल सिंह घर से निकल गया। वह सीधे अपनी मेडिकल स्टोर पहुंचा, जहां गल्ले से 500 रुपये निकाले और मैनपुरी रोड की ओर चला गया। बाद में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल चैट के आधार पर जांच आगे बढ़ाई।

सबूतों ने खोली सच्चाई

डीआईजी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल में मिले मैसेज और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान कमल सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है और मामले की आगे जांच जारी है।

Exit mobile version