VIDEO: बहू ने ससुर को चारपाई पर लिटाकर पीटा, पिता देता रहा साथ, वीडियो वायरल

इटावा के राहतपुरा गांव में एक बहू ने अपने ससुर को चारपाई पर लिटाकर बेरहमी से पीटा। इस दौरान उसका पिता पास खड़ा तमाशा देखता रहा। घटना का वीडियो वायरल हो गया है, पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

Etawah

Etawah slap incident: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक बहू ने अपने पिता के साथ मिलकर अपने ससुर की बेरहमी से पिटाई कर दी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बहू ससुर को चारपाई पर लिटाकर ताबड़तोड़ थप्पड़ मारती है, जबकि उसका पिता पास खड़ा होकर तमाशा देखता है और बेटी को उकसाता है। यह शर्मनाक घटना राहतपुरा गांव की बताई जा रही है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। वीडियो सामने आने के बाद Etawah पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।

चारपाई पर लिटाकर की पिटाई, पिता दे रहा था साथ

राहतपुरा गांव निवासी जयकिशन ने बताया कि उनके बेटे धर्मेंद्र की शादी एक साल पहले सुपुत्रा नाम की युवती से हुई थी। एक महीने पहले बहू ने एक बच्चे को जन्म दिया था। हाल ही में उसका पिता रणवीर जबरन उसे मायके ले गया। बुधवार को दोनों वापस आए और घर में हंगामा शुरू कर दिया। बहू ने खर्चे के लिए 5,000 रुपये की मांग की और मना करने पर ससुर को गाली-गलौज करने लगी। फिर उसे चारपाई पर लिटाकर थप्पड़ों से पीटने लगी। रणवीर ने भी मकान में ताला लगवाने की धमकी दी।

बुजुर्ग की चीख सुन भी नहीं आया कोई मददगार

घटना के दौरान आसपास के लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे और किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की। कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया। बहू और उसका पिता धमकियां देते हुए शादी में मिले जेवर और रुपये लेकर चले गए। जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी।

FIR दर्ज, पुलिस जल्द करेगी गिरफ्तारी

Etawah  प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि घटना का वीडियो संज्ञान में लिया गया है। जयकिशन की तहरीर पर बहू सुपुत्रा और उसके पिता रणवीर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। Etawah पुलिस ने कहा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Fake news फैलाने वालों की खैर नहीं! योगी सरकार ने कसी नकेल, जेल होगी तैयार

Exit mobile version