UP News: किन्नरों ने RPF इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा, फिर रेलवे प्लेटफार्म पर कर लिया कब्जा

उत्तर प्रदेश के देवरिया में देररात किन्नरों ने रेलवे स्टेशन पर जमकर कहर ढाया। स्टेशन पर अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे तो किन्नर उन पर टूट पड़े।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के देवरिया में देररात किन्नरों ने रेलवे स्टेशन पर जमकर कहर ढाया। स्टेशन पर अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे तो किन्नर उन पर टूट पड़े। किन्नरों ने इंस्पेक्टर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इंस्पेक्टर जान बचाने के लिए पोस्ट की तरफ भागे। किन्नरों ने यात्रियों के अलावा आरपीएफ कर्मियों को भी नहीं छोड़ा, उन्हें भी पीटा। करीब 30 मिनट तक प्लेटफार्म पर किन्नरों का कब्जा रहा।

आरपीएफ की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने आरपीएफ को शिकायत की थी कि स्टेशन पर यात्रियों को किन्नरों द्वारा बेवजह परेशान किया जाता है। इसी शिकायत पर थाना प्रभारी आस मुहम्मद चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर किन्नरों को ऐसा न करने की चेतावनी दे रहे थे। इसी दौरान किन्नर उनसे उलझ गए और अचानक कई किन्नर इकट्ठा हो गए। जिसके बाद इंस्पेक्टर पर लाठी-डंडे, कुर्सी व कूड़े वाले प्लास्टिक बकेट से हमला कर दिया गया। ऐसे में थाना प्रभारी ने थाने की तरफ भागकर अपनी जान बचाई।

इस दौरान जब कई यात्री इंस्पेक्टर को बचाने की कोशिश करने लगे तो किन्नरों ने उनपर भी हमला कर दिया। किन्नरों ने यात्रियों को भी पीटा। किन्नरों ने इंस्पेक्टर का मोबाइल भी छीन लिया और उसे तोड़ डाला। किन्नरों ने करीब 30 मिनट तक प्लेटफॉर्म और स्टेशन परिसर में उपद्रव मचाया। वे आरपीएफ कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे। यात्री घबराकर इधर-उधर भागने लगे। जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और किन्नरों को खदेड़ने में सफल रही। एक यात्री ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इस घटना से स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से रेल संचालन भी प्रभावित हुआ। प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की जा रही है। वहीं घटना के बाद कुछ यात्रियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर किन्नरों का दबदबा रहता है। वह ट्रेनों पर सवार हो जाते हैं और यात्रियों से जबरन पैसे की वसूली करते हैं। इतना ही नहीं किन्नर प्लेटफार्म पर भी यात्रियों से पैसे लेते हैं।

 

 

Exit mobile version