वैलेंटाइन-डे से पहले ही पड़े प्रेमी को लात घूंसे, लड़की के परिजन ले गए मारते हुए एसएसपी ऑफिस

वैलेंटाइन-डे से पहले ही पड़े प्रेमी को लात घूंसे, लड़की के परिजन ले गए मारते हुए एसएसपी ऑफिस

uttar pradesh

uttar pradesh

उत्तर-प्रदेश के मुरादाबाद से एक प्रेमी को पीटने का मामला सामने आया जिसमें 13 फरवरी को प्रेमी-प्रेमिका एसएसपी ऑफिस में बयान दर्ज कराने आए थे। वहीं लड़की के घरवालों को भनक लगते ही वो भी एसएसपी ऑफिस पहुंच गए दोनों प्रेमी-प्रेमिका को पीटने लगे प्रेमी पर लड़की भगा ले जाने का आरोप है।

उत्तर प्रदेश  मुरादाबाद में एक प्रेमी को पीटे जाने का मामला सामने आया है यह घटना एसएसपी ऑफिस के गेट पर हुई बताया जा रहा है कि प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की जमकर धुलाई की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया। लड़की के परिजनों का प्रेमी पर आरोप है कि लड़की भगा कर ले जा रहा था जिसकी वजह से प्रेमी की जमकर पिटाई की जा रही है। लड़की के घरवालों ने पास के थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें…कल दिल्ली कूच के लिए तैयार किसान संगठन, पूरी राजधानी में धारा 144 लागू, आंदोलन के चलते हुआ फैसला

जानकारी के मुताबिक मामला दर्ज होने के बाद 13 फरवरी को प्रेमी और प्रेमिका एसएसपी के सामने पेश होने और अपने बयान दर्ज कराने आए थे। लड़की के परिजनों को दोंनों के कचहरी मे मौजूद होने की भनक लगते ही वो वहां पहुंचे मारपीट शुरु कर दी लड़की के घरवालों ने लड़के पर लात-घूंसे बरसा दिए यहां तक कि लड़के के कपड़े भी फाड़ दिए।
यह घटना 12.45 मिनट की बतायी जा रही लड़के को चप्पल-जूतों से मारते हुए एसएसपी ऑफिस के अंदर तक ले गए इसके बाद दोनों पक्षों को सिविल लाइन थाने भेज दिया गया। जहां पुलिस ने लड़की के तीन भाइयों के खिलाफ NCR दर्ज कर दी है। वैलेंटाइन-डे के मौके पर प्रेमी की सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हो रही है।

Exit mobile version