गाजियाबाद: बीजेपी का संकल्प पत्र जारी होने के बाद सीएम योगी सबसे पहले न्यूज़1 इंडिया पर आए और बेबाकी से उन्होंने अपनी बात रखी। यूपी चुनाव पर सीएम योगी का सबसे विस्फोटक इंटरव्यू लिया न्यूज़1 इंडिया के एडिटर-इन-चीफ अनुराग चड्ढा ने और सियासी गलियारे में धमाल मचाने वाले इस इंटरव्यू में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेबाकी के साथ बात रखी।
सीएम योगी ने इस दौरान कहा 2017 में जो हमने कहा वह सफलतापूर्वक पूरा किया। हमने जो कहा वह किया और जो कहेंगे वह करके भी दिखाएंगे। वही एडिटर-इन-चीफ अनुराग चड्ढा ने जब कानून व्यवस्था पर सवाल पुछा तब सीएम योगी ने कहा कि पिछले 5 साल बेहतर कानून व्यवस्था रखी, हमने यूपी की छवि को निखारा। हर बेटी, हर व्यापारी को सुरक्षा दी। प्रदेश के 25 करोड़ लोगों को सुरक्षित रखा। पहले बात-बात पर कर्फ्यू लगता था। आज भव्य कांवड़ यात्रा निकल रही हैं और पहले जहां पलायन होता था, आज पलायन की जगह प्रगति हो रही है।
वही यूपी में विकास के सवाल पर सीएम ने जवाब दिया पहले यूपी की अर्थव्यवस्था गिर रही थी। आज यूपी नंबर 2 की अर्थव्यवस्था है। पीएम मोदी जी के नेतृत्व में बदलाव हुआ है। डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास कर रही है।
विकास के मुद्दे पर भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने सुरक्षा दी, विकास के बड़े काम भी किए। एयरपोर्ट बन रहे हैं और बन भी चुके हैं।हमने कनेक्टिविटी को बेहतर किया। मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय बना रहे हैं। पश्चिम में भी तेज विकास हो रहा है। सहारनपुर में मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बन रही है।अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर विश्वविद्यालय, जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। फिल्म सिटी का निर्माण हो रहा है। मेडिकल डिवाइस पार्क बन रहा है। बृज तीर्थ विकास परिषद का गठन किया है। बृज में तीर्थ स्थानों का विकास हो रहा है। इन क्षेत्रों में कभी मेडिकल कॉलेज नहीं बने। आज नए-नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। यह सब सुशासन के चलते ही हो रहा है। संकल्प पत्र उसी श्रृंखला को आगे बढ़ाने का अभियान। गृह मंत्री जी ने संकल्प पत्र लॉन्च किया है।
इस दौरान सीएम ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चौधरी अजित सिंह जी ने एक बात कही थी, एक नारा दिया था। जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो वो है कोई कुख्यात गुंडा। सीएम ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में प्रदेश के अंदर लगातार 2012 से 2017 के बीच 700 दंगे हुए। सचिन और गौरव जैसे नौजवान मारे गए। इन्होंने थानों को गिरवी रखा, तहसीलों को गिरवी रखा। प्रदेश दंगाग्रस्त था, अपराध ग्रस्त था। बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं। इनके राज में महिलाएं असुरक्षित थी, किसान तबाह था, नौजवान परेशान था। व्यापारियों का अपहरण किया जाता था और गुंडा टैक्स वसूल किया जाता था। लेकिन आज ऐसा कुछ नहीं है, माहौल बदला है। इस नए परिवर्तन ने लोगों के जीवन में परिवर्तन किया।
सीएम योगी ने सपा की लैपटॉप योजना पर कहा कि इन्होंने मात्र 15 लाख लैपटॉप दिए जबकि प्रदेश के अंदर 1 करोड़ युवा थे। 15 लाख लैपटॉप आए और 5 हजार लैपटॉप भी वितरित नहीं हुए। बाकी के लैपटॉप कहां चौपट हो गए। हमने 1 करोड़ टैबलेट, स्मार्टफोन की बात की। सभी टैबलेट, स्मार्टफोन वितरित हो रहे हैं और सपा टैबलेट, स्मार्टफोन का विरोध कर रही है।
महिला सशक्तिकरण पर सीएम ने कहा हमने छात्राओं को स्कूटी देने की बात की। कन्या सुमंगला योजना हमने लॉन्च की। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मोदी जी की योजना है। जननी सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री जी की योजना। महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त करना हमारी योजना। बैकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी योजना हमारी है। पुलिस में 70 वर्षों में जितनी महिला थीं। आज उसकी 3 गुना महिलाएं पुलिस में हैं। यह बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने किया है। हमने 3 महिला बटालियन बनाईं। वीरांगना अवंति बाई , वीरांगना उदा देवी और वीरांगना झलकारी बाई के नाम पर।
एडिटर-इन-चीफ अनुराग चड्ढा ने जब सीएम योगी से रोजगार के मुद्दे पर सवाल किया तब सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि हमने 5 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी, 10 नए विश्वविद्यालय, 33 नए मेडिकल कॉलेज बनवाए। ये सब बीजेपी के ही काम हैं।
सीएम योगी ने कहा जनता यूपी से परिवारवाद को विदा करने का संकल्प ले चुकी है। राष्ट्रवाद, विकास, सुशासन के मुद्दे पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी और पीएम मोदी जी के आशीर्वाद से जनता प्रचंड बहुमत देगी। पहले चरण के मतदान के बाद ही स्थिति साफ हो जाएगी और बीजेपी 300 पार का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ेगी। 10 मार्च को जब नतीजे आएंगे, 300 प्लस सीटें मिलेंगीं।