Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
5 दिन तक घर में शव के साथ रहा परिवार, भूख लगने पर पीते थे सिर्फ गंगाजल

5 दिन तक घर में शव के साथ रहा परिवार, भूख लगने पर पीते थे सिर्फ गंगाजल, ये अंधविश्वास का कैसा मायाजाल ?

Prayaraj: प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के डीहा गांव में एक बेहद चौंकाने वाला मामला बुधवार को सामने आया है. जहां परिवार वाले 18 वर्षीय बेटी अंतिमा यादव के शव के साथ 5 दिन तक घर के भीतर बंद रहे। परिजनों ने शव के साथ झाड़् फूंक करने की कोशिश भि की। बता दें कि शव से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. जिसके बाद पूरी घटना की जानकारी हुई. घर के अंदर दाखिल होने पर घर में 11 अन्य सदस्य भी बीमार पड़े मिले.

आश्चर्य वाली बात तो यह हैं कि परिवार में पिता को छोड़कर सभी लोग मानसिक रुप से बीमार थे। कई महिने से ये लोग खाना नही खा रहे थे । केवल गंगाजल पीकर रह रहे थे । इस चिज का शिकार सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि घर के छोटे- छोटे बच्चे भि हो रहे थे । मौके पर जब करछना थाना, औघोगिक थाना के साथ पुलिस मौके पर पहुंचि तो जो कुछ पुलिस ने देखा उसके बाद हड़कंप मच गया।

पुलिस का मानना हैं की डीड़ा गांव निवासी अभयराज यादव पुत्र राम-लखन का परिवार डीडा उपरहार में रहता है। अभयराज यादव के परिवार में तीन बेटे और पांच बेटीयां हैं। चार बेटियो की शादी हो चुकी है। बाकी तीन बेटे और एक बेटी की शादी होनी बाकी थी। चौथी नम्बर की बेटी बीनू शादी के बाद जब से ससुराल से आई थी तब से मानसिक रूप से बीमार होने के कारण पूरे परिवार के साथ मारपीट करती थी और देवी देवताओं का नाम से सभी को परेशान करती थी।

परिवार सिर्फ पीता थे गंगाजल

सभी लोगो को बिना खाने-पानी के रखती थी। लगभग एक साल पहले अभयराज यादव अपनी पत्नी विमला देवी के साथ परिवार की बड़ी बेटी मीरा 35, रेखा 33, रीनू 28, बीनू 26 और तीन बेटे आर्यन 25 , मान 23, ज्ञान 21, अंतिमा 17 के साथ खुशहाली से रहते थे। लेकिन साल भर से जब से बीनू ससुराल से घर आई है तब से लेकर मानसिक रूप से बीमार रहती थी जिसके बाद से ही पूरे परिवार को देवी का नाम लेकर सिर्फ गंगाजल पिला (Prayagraj Supersition Case) कर रखती थी जिसके कारण सभी लोग बीमारी से ग्रस्ति हो गए।

बीनू ने पिता को बंधक बनाकर किया था बंद

बीनू ने अपने पिता को भी बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया था। एक दिन पहले पड़ोस में रहने वाले को देखा तो अभय राज ने आवाज लगाई जिसके बाद लोग इकट्ठा हुए और खिड़की तोड़कर कर अभयराज को बाहर निकाला गया। जिसके बाद पिछली सुबह कमरे के अंदर से बदबू आने लगी तो आसपास के लोगों ने इस बात की जानकारी ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्य विजय बाबू यादव को दी। उसके बाद जानकारी थाना प्रभारी टीकाराम वर्मा को दी गई, खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तो हड़कंप मच गया।

तंत्र विद्या की रचि जा रही थी साजिश

थाना प्रभारी औद्योगिक और थाना करछना एस आई अखिलेश राय, लवकुश वर्मा के साथ पुलिस डीहा उपरहार अभय राज के घर पहुंचे तो नजारा देखकर दंग रह गए। घर के अन्दर लाश पड़ी है और तंत्र विद्या का ढोंग रचा हुआ है लाश के चारों तरफ मिट्टी का टीला बनाकर झाड़-फूंक (Prayagraj Supersition Case) कर रहे थे।

पुलिस को देखते ही बीनू जोर-जोर से हल्ला मचाने लगी, जिसके बाद आसपास के लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो गए। लगभग एक घंटे बाद सीओ करछना राजेश कुमार यादव पहुंचे और जानकारी आला अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद देर शाम SDM करछना अमृता सिंह, SSP जमुनापार सौरव दीक्षित एडीएम सिटी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना के अधिक्षक की टीम मौके पर पहुंची और सभी का उपचार के लिए भर्ती कराया गया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Exit mobile version