उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार सुबह हुए तिहरे हत्याकांड के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार बदमाशों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। खागा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को हुई मुठभेड़ में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी जिन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हत्याकांड में अब तक चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) धवल जयसवाल ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मुठभेड़ में दो बदमाश घायल
खागा कोतवाली क्षेत्र के बदलुवापुर मोड़ के पास पुलिस ने बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की थी। इसी दौरान एक ब्लैक स्कॉर्पियो गाड़ी आती दिखी। पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसमें सवार अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दो बदमाश सज्जन सिंह और पीयूष सिंह घायल हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ प्रेमनगर-बुधवन मार्ग पर बरकतपुर के पास हुई।
हथियार और स्कॉर्पियो बरामद
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से दो तमंचे, कारतूस, एक ब्लैक स्कॉर्पियो, मोबाइल फोन और 1,700 रुपये नकद बरामद किए हैं। एसपी धवल जयसवाल ने कहा, “हत्याकांड के चार आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकी फरार बदमाशों की तलाश के लिए दस टीमें लगाई गई हैं, जो एडीजी के निर्देश पर काम कर रही हैं।”
यह भी पढ़े: मुस्कान के गर्भ में पल रहा ‘बच्चा’ किसका, सौरभ का साहिल का या किसी ‘तीसरे’ का
तिहरे हत्याकांड का मामला
यह पूरा मामला हथगाम थाना क्षेत्र के ताहिरापुर चौराहे के पास का है। सोमवार सुबह प्रधानी चुनाव और पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष पप्पू सिंह (50), उनके बेटे अभय सिंह (22) और भाई पिंकू सिंह (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गांव के पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
छह आरोपियों पर केस दर्ज
पुलिस ने इस मामले (Fatehpur triple murder case) में छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हत्या का मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह और उसके साथियों पर कार्रवाई के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। अब तक चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि दो अभी फरार हैं। तिहरे हत्याकांड के बाद अखरी गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी सहित अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।”
हत्या की वजह.. रास्ते का विवाद और रंजिश
पुलिस के मुताबिक यह हत्याकांड रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद और पुरानी रंजिश का नतीजा था। सोमवार को यह विवाद हिंसक रूप ले लिया जिसके बाद बदमाशों ने पप्पू सिंह और उनके परिवार के दो सदस्यों को गोलियों से भून डाला। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी।
फतेहपुर पुलिस इस मामले (Fatehpur triple murder case) में तेजी से कार्रवाई कर रही है। अब देखना यह है कि बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कब तक हो पाती है और गांव में शांति कायम करने में प्रशासन कितना सफल होता है।