कानपुर: सजेती थानाक्षेत्र के बीबीपुर गांव में पिता ने अपनी 14 साल की बेटी के साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। हालात खराब देखने के बाद आस-पास के लोग उन्हें हमीरपुर सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया है। हालांकि अभी मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है। जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली वह मौके पर पहुंची और मामले की जांच करने लगी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है वहीं पुलिस भी घटना की जांच कर रही है।
36 वर्षीय मनोज मुंबई के कुरला कमानी में रहकर पुताई का काम करता था। उसकी पत्नी 6 साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी। उसके साथ उसकी 14 साल की बेटी मंजीता और 8 साल की बेटी दुर्गा रहती थीं।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार







