सोशल मीडिया का जूनून हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है. शहर से लेकर गांवों तक, बच्चे , यूथ और कामकाजी लोग ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिता रहे हैँ और तरह-तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं, लेकिन अगर ये काम जिम्मदार पर पर बैठा शख्स करे तो बवाल होना लाजिमी है. ऐसा बवाल मुरादाबाद के एंटी रोमियो स्क्वाइड में तैनात महिला सिपाही की वजह से मचा हुआ है.
दरअसल, नगर कोतवाली में तैनात महिला सिपाही को सोशल मीडिया का जुनून कुछ इस कदर चढ़ा कि वह वर्दी की मर्यादा भूल गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो अफसरों के होश उड़ गए। पुलिस की फजीहत होता देखकर एसपी ने कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। साथ कड़ी फटकार लगाकर भविष्य में दोबारा गलती नहीं दोहराने की नसीहत दी है। चर्चा है कि कार्रवाई के बाद कांस्टेबल ने वर्दी पहने सभी वीडियो को अपने अकाउंट से हटा दिया है।

अमरोहा नगर कोतवाली में तैनात महिला सिपाही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सक्रिय रहती है। उसने कई मनोरंजक वीडियो सोशल मीडिया एकाउंट पर अपलोड किए। जिसमें अधिकांश वीडियो वर्दी पहने हुए हैं। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल सिपाही के मनोरंजक वीडियो ने अमरोहा शहर कोतवाली पुलिस की फजीहत करा दी। चर्चा है कि ड्यूटी टाइम में काम छोड़ सिपाही मनोरंजक वीडियो बनाने में मशगूल रहती है। वायरल वीडियो में उसके साथ अन्य महिला सिपाही भी काम छोड़ वीडियो बनाने में जुटी नजर आईं। जब वर्दी पहने महिला सिपाही के मनोरंजक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो आला अफसरों के भी होश उड़ गए। आननफानन अफसरों की फटकार के बाद महिला पुलिसकर्मी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से वर्दी पहने सभी वीडियो को भी हटा दिए लेकिन चारों तरफ वर्दी की फजीहत हुई तो दोपहर बाद एसपी आदित्य लांग्हे ने महिला सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने कार्रवाई की पुष्टि की है।