Firozabad News: सिपाही की बेटी ने फेसबुक पर किया शाहरुख से प्यार, पहले बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, ना मानने पर दी सिर कलम करने की धमकी

दोस्ती और प्यार करना किसी से कभी कभी भारी पड़ जाता है। खासकर तब जब किसी दूसरे धर्म से की हो और अब ऐसे लोगों के लिए आज के दौर में धर्म परिवर्तन जैसे आम बात हो गई है। दोस्ती की, प्यार का इजहार किया और फिर शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया अगर ऐसा ना हुआ तो नुपुर शर्मा के केस से फेंमस हुआ एक डायलॉग सर कलम कर दूंगा ऐसी धमकी दे दी जाती है।

आपको बता दें कि ऐसा ही एक मामाला फिरोजाबाद से सामने आया है, जहां फेसबुक पर दोस्ती कर पीएसी के सिपाही की बेटी से संबंध बनाने और फिर धर्म परिवर्तन न करने परह युवती और उसके भाई का सिर कलम करने की धमकी दी गई है। पीड़ीत की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला शिकोहाबाद थाने से जुड़ा है। पीड़ित का आरोप हे कि वह पीएसी में है। उसका परिवार शिकोहाबाद क्षेत्र में रहता है। उसकी 22 वर्षीय बेटी की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से अमरोहा जिले के गोलडीया निवासी शाहरुख उर्फ विहान से हो गई थी। 24 सितंबर को आरोपी शाहरुख पीड़िता की बेटी से मिलने शिकोहाबाद आया।

धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव

आरोप है कि शाहरुख सिपाही की बेटी को बहला फुसलाकर अमरोहा ले गया था। बेटी पर धर्म परिलर्तन करने के लिए दबाव बनाने लगा। धमकी देने लगा कि यदि धर्म परिवर्तन नहीं किया तों उसके गंदे फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। शादी भी नहीं होने देगा। पीड़ित का आरोप है कि शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर तीन से चार फर्जी आईडी भी बना ली हैं। इन आईडी पर बेटी के फोटो भी अपलोड कर दिए हैं। इससे पीड़ित मानसिक रुप से परेशान है। इ सके बाद आरोपी फोन पर धमकी दे रहा है कि धर्म परिवर्तन करके निकाह नहीं करोगी तो युवती व उसके भाई सर कलम कर देगा।

Exit mobile version