UP News: जानिए राजस्थान में लखनऊ के 1 ही परिवार के 5 लोगों की कैसे हुई मौत, वजह जानकर कांप जाएगी रूह

Rajasthan Raod Accident: राजस्थान के जमवारामगढ़ में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब ट्रेलर और कार की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई ।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक परिवार खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए राजस्थान जा रहा था। सभी लोग कार पर सवार थे। कार जैसे ही मनोहरपुर नेशनल हाइवे पर रविवार सुबह नेकावाला टोल प्लाजा के समीप ट्रेलर-कार की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ का एक परिवार घूमने के लिए राजस्थान आया हुआ था। परिवार में 2 पुरुष, 2 महिलाएं और एक बच्चा था। परिवार के पांचों लोग कार से दौसा की ओर से खाटूश्यामजी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान नेकावाला टोल के पास कार और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त भी की कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पांचों कार में बुरी तरह फंस गए थे। हादसे की सूचना पर रायसर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने कार से पांचों को बाहर निकाला। सभी की मौत हो चुकी थी। पुलिस को आशंका है कि ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ हे। फिलहाल हादसे की कारणों की जांच में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतकों में सत्यप्रकाश सोनी (60), उनकी पत्नी रामादेवी (55), बेटे अभिषेक सोनी (35), पुत्र वधु प्रियांशी (30) और छह माह की पोती शामिल हैं। ये लोग राजस्थान घुमने के लिए आए थे। परिवार खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए निकलता था और हादसे का शिकार हो गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ये हादसा सुबह करीब आठ बजे हुए। कार की रफ्तार तेज थी। ओवरटेक करने के चलते कार ट्रेलर से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद हमलोग मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव शुरू किया। हादसा इतना भीषण था कि किसी को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने मृतकों के परिवारवालों को सूचना दे दी है।

 

 

 

 

Exit mobile version