बरेली में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से दबे पांच मजदूर , एक की मौत, चार घायल

रेस्क्यू में देरी के कारण गुस्साए ग्रामीणों ने भारी हंगामा किया, रोड जाम करने की भी कोशिश की।

Barelly News

Barelly News : बरेली में शनिवार को एक भयंकर हादसा हुआ, जब एक ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से पांच मजदूर मलबे में दब गए। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, और स्थानीय लोग एवं पुलिस ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

मलबे से चार मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक मजदूर, छोटे लाल, की दबकर मौत हो गई। मृतक मजदूर के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा रेस्क्यू में देरी होने पर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को जबरन रोकने का प्रयास किया और हाथों में ईंटें लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प भी हुई।

घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे की है, जहां मजदूर भट्ठे से ईंटें निकाल कर ट्रैक्टर ट्राली में भर रहे थे, तभी अचानक दीवार गिर गई। घटना के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, और जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर चार मजदूरों को बाहर निकाला।

ग्रामीणों का क्या था आरोप ?

ग्रामीणों का आरोप था कि घटना के काफी समय बाद प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचे, जिसके कारण एक मजदूर की जान जा सकी। साथ ही, भट्ठे पर मौजूद मुंशी और अन्य कर्मचारी घटनास्थल से फरार हो गए थे। मृतक मजदूर की लाश को एम्बुलेंस में रखकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश के दौरान ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को रोकने की कोशिश की और हिंसक विरोध किया। पुलिस ने मुश्किल से लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें : शादी में Ranveer Singh का धमाकेदार डांस, बड़े बालों में ‘धुरंधर’…

पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया। चार घायल मजदूरों को अस्पताल भेजा गया और एक की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को समझा कर मामले को शांत कर लिया गया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version