नोएडा पुलिस ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो रिहायशी इलाकों में रेकी कर लग्जरी गाड़ियों की चोरी करता था। यह गैंग मार्केट डिमांड के अनुसार लग्जरी गाड़ियों की चोरी करते थे। फिर पंजाब, जयपुर और हैदराबाद जैसे अन्य राज्यों में इसे बेच देते थे। इनके कब्जे से पुलिस ने लगभग एक दर्जन लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं। नोएडा के जोन-1 में पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई कर वाहन चुराने वाले गैंग को हिरासत में ले लिया है।
गैंगलीडर समेत 8 गिरफ्तार
बता दें की यह गैंग गद्दू गैंग के नाम से जाना जाता था। पुलिस ने गद्दू गैंग के मुखिया समेत 8 चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 10 लग्जरी कारें और चोरी में प्रयोग की गई डिवाइस हीरासत की है। नोएडा के जोन-2 क्षेत्र के थाना सेक्टर 20, थाना फेस-1 और थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से लग्जरी गाड़ियां की चोरी होने की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई थी। पुलिस थाने में लगातार शिकायतें दर्ज करवाई जा रही थीं। इसके बाद पुलिस की टीम जांच में जुट गई। जिसमें गद्दू गैंग के बारे में पता चला। फिर थाना सेक्टर 20 और थाना फेस-1 पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में गैंग के 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
रिहायशी इलाकों में रेकी
पुलिस की माने तो, इस अंतरराज्यीय कार चोर का सरगना साकिब उर्फ गद्दू है। गैंग के शामिल लोग पहले दिल्ली-एनसीआर के पॉश इलाकों में रेकी करते थे। फिर जिन गाड़ियों की डिमांड होती थी, मौका देखते ही उनकी चोरी कर लेते थे।
3-4 मिनट में देते थे घटना को अंजाम
फिर ये लोग ‘KEY PROGRAMMING DEVICE’ से एक कनेक्टिंग केबल को कार में कनेक्ट कर प्रोग्रामिंग की मदद से ‘रिमोट की’ तैयार करते थे. इसके बाद कार को स्टार्ट कर लेते थे. कार चोरी की इस घटना को अंजाम देने में तकरीबन 3-4 मिनट लगते थे। इस दौरान गैंग के बाकी लोग आस-पास निगरानी करते थे।
2 करोड़ की कार जब्त
चोरी के बाद जब सब कुछ सामान्य हो जाता था तब गद्दू गाड़ियों को बेच देता था। फिलहाल पुलिस ने इस गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से पुलिस ने लगभग एक दर्जन लग्जरी गाड़ियां प्राप्त किए हैं। जसकी कीमत तकरीबन दो करोड़ रुपये बताई जा रही है।