Gangster Property Seized: फतेहपुर और अयोध्या में गैंगस्टर सपा नेताओं की बेनामी जमीन और प्लॉटिंग पर बड़ा एक्शन, करोड़ों की संपत्ति कुर्क

फतेहपुर और अयोध्या में प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत सपा नेताओं हाजी रजा और राजा मानसिंह की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की। बेनामी जमीन और अवैध प्लॉटिंग पर बड़ी कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप

Gangster Property Seized: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर और समाजवादी पार्टी के नेता हाजी रजा की करोड़ों रुपये की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। हाजी रजा के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत यह कार्रवाई की है।

कुर्क की गई संपत्ति की कीमत करीब 25 से 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जांच में सामने आया कि हाजी रजा ने अपनी संपत्ति को छुपाने के लिए नौकरों, ड्राइवर और अपने भाई के नाम पर बेनामी संपत्ति खड़ी कर रखी थी। जिलाधिकारी रविंद्र सिंह के आदेश पर जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।

कई गांवों में चल रही थी अवैध प्लॉटिंग

प्रशासनिक कार्रवाई नसीरपुर, पीरनपुर, शेखपुर और बिसौली गांवों में की गई। यहां कई बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लॉटिंग का काम चल रहा था। जैसे ही प्रशासन मौके पर पहुंचा, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं।
अधिकारियों ने साफ किया कि अपराध से कमाई गई संपत्ति किसी भी सूरत में बख्शी नहीं जाएगी। सरकार की मंशा है कि माफिया और गैंगस्टर पर सख्त कार्रवाई कर उनकी अवैध कमाई को जब्त किया जाए।

अयोध्या में भी सपा नेता की जमीन कुर्क

इसी तरह अयोध्या जिले में भी गैंगस्टर के आरोपी और सपा नेता राजा मानसिंह की करोड़ों रुपये की जमीन को प्रशासन ने कुर्क कर लिया है। यह कार्रवाई पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के सरियावा गांव में की गई। यह जमीन बेहद कीमती बताई जा रही है।
थाना राम जन्मभूमि की पुलिस ने सोहावल एसडीएम की मौजूदगी में जमीन को जब्त किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अयोध्या आशुतोष तिवारी और थाना प्रभारी अभिमन्यु शुक्ला भी मौके पर मौजूद रहे। पूरी कार्रवाई प्रशासनिक निगरानी में की गई।

जमीन घोटाले और लोगों से ठगी का आरोप

प्रशासन के मुताबिक, सपा नेता राजा मानसिंह पर जमीन से जुड़े फर्जीवाड़े और लोगों से पैसे हड़पने के गंभीर आरोप हैं। इन्हीं मामलों के चलते गैंगस्टर एक्ट के तहत उसकी संपत्तियों पर कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने बताया कि आगे भी जांच जारी रहेगी और जरूरत पड़ी तो और संपत्तियों को भी कुर्क किया जाएगा।

फतेहपुर और अयोध्या में एक साथ हुई इन कार्रवाइयों से माफिया और अपराधियों में डर का माहौल है। प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और अपराध से कमाई गई संपत्ति पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Exit mobile version