Ganjdundwara liquor offer: “पी ले पी ले जानी!”— शराब पर धांसू ऑफर, लाउडस्पीकर से धड़ल्ले से प्रचार

गंजडुंडवारा में शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए ठेकेदार लाउडस्पीकर से खुलेआम प्रचार कर रहा है। नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शराब पर भारी छूट का ऐलान किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है।

Ganjdundwara

Ganjdundwara liquor offer: गंजडुंडवारा क्षेत्र से बड़ी ही आजीबो-गरीब खबर आई है।यहाँ शराब की ज्यादा बिक्री को आँफर दे कार पर लाउडस्पीकर लगाकर प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है।लाउडस्पीकर से शराब को लेकर किए जा रहे प्रचार से शहर के युवा शराब के प्रति आकर्षित हो रहे हैं।कस्बा सहित सनौडी,रम्पुरा व आस पास गांवो मे खुलेआम शराब का प्रचार-प्रसार हो रहा है।प्रतिबंध के बाद भी सार्वजनिक रूप से प्रचार कर नियमो की खुलेआम धज्जिया उड़ाई जा रही है।लेकिन इस पर स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।

सार्वजनिक प्रचार कर शराब पर ऑफर

एक Ganjdundwara ठेकेदार द्वारा शराब की बिक्री ज्यादा करने के लिए कार पर लाउडस्पीकर लगा जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर तीन दिन यानी 29,30,31 मार्च के लिए अंग्रेजी व देशी शराब के फुल,हाफ,क्वाटर पर लुभावने आँफर प्रस्तुत किए जा रहे है।जिसमे पी ले पी ले ओ मेरे जानी गाने की धुन पर गंजडुंडवाराकस्बा, गनेशपुर मे संचालित मांडल शांप पर अंग्रेज़ी शराब की बोतल प्रिंट से 80 रुपए ‘ हाँफ 60 व क्वाटर 20 रुपए सस्ता एवं कादरगंज पटियाली रोड,थान गांव,आजाद नगर,रम्पुरा,सनौडी मे देशी शराब का क्वाटर 70 की जगह 60 रुपए मे छूट का एनाउंसमेंट किया जा रहा है।जिस पर स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे हाथ पर हाथ रखकर बैठा हुआ है।वही शराब ठेकेदार नियमो की धज्जिया उडा शराब की बिक्री अधिक करने के लिए और युवाओं को सस्ती शराब का प्रलोभन देकर उनके ठेके से शराब खरीदने के लिए ऑफर दे रहा है।

प्रशासन पर उठ रही उंगलिया

Ganjdundwara क्षेत्र में लाउडस्पीकरों पर शराब के ठेके से शराब खरीदने पर भारी छूट का प्रलोभन दिया जा रहा है।खुलेआम शराब के प्रचार-प्रसार को देखकर स्थानीय लोग प्रशासन पर उंगली उठा रहे हैं कि आखिर प्रशासन और आबकारी विभाग नियमो की अनदेखी कैसे कर सकता है।लेकिन शराब ठेकेदार को ना पुलिस का भय है और ना ही प्रशासन का।शराब का खुले आम प्रचार कर युवाओं को शराब की ओर आकर्षित कर नशें में धकेलने का प्रयास किया जा रहा है।

शराब का प्रचार देख हैरानी

इधर शराब की बिक्री के प्रचार से लोग हैरान है।लोगों का कहना है,पहली बार ही शराब की बिक्री के लिए प्रचार-प्रसार होते देखा है। लोगों का कहना है कि इस तरह से शराब की बिक्री के लिए प्रचार करना गलत है और इससे लोगो में नशे के प्रति आकर्षण बढ़ता है।

ChatGPT पर फ्री में कैसे बनाएं Studio Ghibli Style AI Image? इन स्टेप्स को करें फॉलो
Exit mobile version