Smart Prepaid Meters : सिद्धार्थनगर बिजली निगम की ओर से प्रत्येक बिजली उपभोक्ता के घर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया है। जिन घरेलू व कामर्शियल उपभोक्ताओं के बिजली बिल में गड़बड़ी है, उन्हें प्रीपेड मीटर लगवाने से पहले सुधार करवाना होगा। ऐसा नहीं करने पर प्रीपेड मीटर लगने के बाद बिल में सुधार कराना मुश्किल होगा। जिससे उन्हें गड़बड़ी के बाद अधिक आए बिजली बिल को भरना पड़ेगा। हालांकि पहले चरण में उनकी प्राथमिकता पांच किलोवाट से अधिक के उपभोक्ताओं के घर प्रीपेड मीटर लगाने की है।
सभी को लगवाने होंगे प्रीपेड स्मार्ट मीटर
शहर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लगवाने का कार्य बिजली निगम शुरु कर दी है। इसमें एक किलोवाट के घरेलू समेत पांच किलोवाट तक के कामर्शियल उपभोक्ताओं के यहां प्रीपेड मीटर लगना है। ऐसे में छोटे ,बड़े नए और पुराने बकाएदारों के घर भी स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। स्मार्ट मीटर लगने से पहले मीटर में गड़बड़ी वाले उपभोक्ताओं को बिल सुधार नहीं करवाने से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ जाएगी। जिन बकाएदारों का पुराना बिल बाकी होगा, उन्हें किस्त के अनुसार बिल जमा करने का भी मौका दिया जाएगा। लेकिन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल सही करवाने से पहले ही स्मार्ट मीटर लगवा लिया तो उन्हें बिल में सुधार करने का मौका नहीं मिलेगा। ऐसे में उन्हें बकाया का एकमुश्त भुगतान करना होगा नहीं तो कनेक्शन काटने समेत अन्य कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। शहर के 36570 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाया जाना है, इसमें अभी तक 500 उपभोक्ताओं का स्मार्ट मीटर लगाया भी जा चुका है। जल्द ही अन्य उपभोक्ताओं के घर पहुंच कर बिजली निगम स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाएगा।
स्मार्ट मीटर से बिल में नहीं हो सकेगी कोई गड़बड़ी
बिजली निगम पर मीटर गड़बड़ी से बिल अधिक आने की शिकायत लोगों की प्रतिदिन आती रहती है। ऐसे में स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं को बिल की गड़बड़ी से छुटकारा मिलेगा। एक्सईएन ज्ञानप्रकाश ने बताया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से एपभोक्ताओं को कई समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने से पहले बिल की गड़बड़ी सुधार करवाने से उपभोक्ताओं की सुविधा मिलेगी। बताया कि गलत बिजली बिल से छुटकारा मिलेगा। बिजली बिल पर लगने वाले ब्याज या लेट फीस नहीं देना पड़ेगा। उपभोक्ता पर अधिक बकाया नहीं होगा। मीटर को रिचार्ज करने की सुविधा उपभोक्ता के पास भी रहेगी।
प्रीपेड मीटर से नहीं होगी बिजली की बर्बादी
वर्तमान में घरेलू अथवा कामर्शियल बिजली उपभोक्ता पोस्टपेड मीटर लगने से बिजली बचत करने के प्रति सतर्क नहीं रहते थे, लेकिन अब प्रीपेड मीटर लगने के बाद बिजली बचत के प्रति वह सतर्कता बरतेंगे। शहर में जिनके घरों व दुकानों में प्रीपेड मीटर लग गए है, वह खपत के प्रति अभी से सतर्कता बरत रहे है और कम खपत करने की जुगत में लगे है। बिजली उपभोक्ता लवकुश ने बताया कि पहले पोस्टपेड मीटर लग रहने पर जब बिजली बिल आता था, तब खपत और उसकी धनराशि की जानकारी होती थी। अब प्रीपेड मीटर लगने पर पहले बिल भरना होगा तब खपत कर सकेंगे, इसलिए बचत के लिए पहले से ही सतर्क रहना होगा।
यह भी पढ़ें : अपने आप को फेक IPS बताकर कर ली शादी, सच सामने आने पर टूटा रिश्ता
बिजली निगम को भी होगी सहूलियत
उपभोक्ताओं के घर, दुकान व प्रतिष्ठानों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से बिजली निगम कर्मियों को राहत रहेगी। साथ ही उन्हें घर-घर जाकर हर माह रीडिंग कराने से छुटकारा मिलेगा। यहां तक कि बिजली निगम को हर माह जिले के विभिन्न जगहों पर शिविर का आयोजन कर और अभियान चलाकर बिजली बिल जमा कराने की कार्रवाई नहीं करनी पड़ेगी। साथ ही प्रत्येक माह मीटर रीडिंग में गड़बड़ी के चलते आने वाले गलत बिजली बिल को सुधारने के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। साथ ही उपभोक्ताओं को भी बिजली बिल में सुधार के लिए कतार लगाने से राहत मिलेगी।