विधायक का स्टीकर लगवाना पड़ा भारी, पुलिस अधीक्षक ने किया युवक को शर्मसार

विधायक का स्टीकर लगवाना पड़ा भारी, पुलिस अधीक्षक ने किया युवक को शर्मसार

Uttar pradesh

Uttar pradesh

उत्तर प्रदेश : पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई अपने आवास से कार्यालय जा रहे थे तभी उन्होंने ने एक गाड़ी अपने ऑफिस के सामने से जाते देखी। विधायक का स्टीकर लगा देख गाड़ी को रोका पूंछने पर पता लगा गाड़ी विशाल यादव बैजनाथपुर अंकित की है।

उत्तर-प्रदेश के गोरखपुर से एक रौब झाड़ते युवक का मामला सामनें आया है जिसमें युवक अपनी गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगाकर विधायक लिखवा लिया। लेकिन युवक का शौक उस पर भारी तब पडा जब एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई आवास से कार्यालय जा रहे थे तभी उन्होंने एक गाड़ी अपने ऑफिस के सामने से जाते देखी। विधायक का स्टीकर लगा देख गाड़ी को रोक लिया उन्होंने युवक से पूछताछ की जिस पर युवक ने बताया, कि फैशन औऱ रौब के चलते उसने फर्जी विधायक का स्टीकर लगाया था ये सब सुन पुलिस अधीक्षक ने युवक को तुरंत न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

जांच करने के बाद विधायक सदस्य विधान परिषद का स्टीकर भी लगा हुआ था इसकी वैधता 2021 क्रम संख्या 4 विधायक (सदस्य विधान परिषद) उत्तर प्रदेश सचिवालय श्री लाल बहादुर शास्त्री भवन और लोक भवन के अतिरिक्त सचिवालय के समस्त भवनों के लिए मान्य था।

ये भी पढ़ें…Ghazipur News: लड़की को बार-बार एक शख्स करता रहा परेशान, मना करने के बाद भी फेसबुक पर वायरल कर दी फोटो

बताया गया कि अंदर एक पास और लगा हुआ था जिस पर खिचड़ी मेला यूपी 32 ईपी 3838 पर लिखा था विशाल यादव को यह नहीं मालूम था कि पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई की नजर गाड़ी पर पड़ेगी। वाहन पर विधायक का स्टीकर लगाकर गाड़ी चलाना कितना महंगा पड़ेगा और कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सारी हेकड़ी निकाल दी। तत्काल में हिरासत में लिया।

Exit mobile version