Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Ghaziabad: स्ट्रे डॉग्स को मारकर फिंकवाने के आरोप में AOA अध्यक्ष सहित

Ghaziabad: स्ट्रे डॉग्स को मारकर फिंकवाने के आरोप में AOA अध्यक्ष सहित 4 पर FIR, रेजिडेंट्स में बढ़ा गुस्सा, जानें कैसे शुरू हुआ विवाद

गाजियाबाद की सेवियर पार्क हाउसिंग सोसाइटी में स्ट्रे डॉग्स विवाद में पुलिस ने AOA अध्यक्ष सहित चार महिला-पुरुषों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इन पर एनिमल लवर महिला से गाली-गलौज करने, स्ट्रे डॉग्स को फीडिंग नहीं कराने और डॉग्स को मारकर दूर फिंकवाने का आरोप लगा है। पुलिस के एक्शन के बाद रेजिडेंट्स में गुस्सा और बढ़ गया।

AOA अध्यक्ष सहित 4 पर FIR

बता दें कि सोसाइटी में रहने वाली एनिमल लवर अर्चना सिंह ने AOA अध्यक्ष अमित कुमार सहित कंचन अरोरा, रिचा और संदीप वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इन सभी पर IPC सेक्शन-147, 429, 323, 352, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।

कैसे शुरू हुआ विवाद

अर्चना सिंह ने पुलिस दी गई शिकायत में बताया कि ’23 मार्च की रात 8 बजे कुछ पुलिसवाले मेरे घर पर आए। इनके साथ सोसाइटी की कुछ महिलाएं भी थीं। इन सभी ने मुझपर स्ट्रे डॉग्स को फीडिंग न कराने का दबाव डाला। इसके बाद आरडब्लूए प्रेसिडेंट और उप प्रेसिडेंट ने करीब 200 लोगों के साथ मेरे फ्लैट के नीचे हंगामा किया। मुझे और मेरी मां के साथ गाली-गलौज की और हमें सोसाइटी से निकालने की धमकी दी।’

अर्चना सिंह ने बताया कि ‘उसी रात करीब 10 बजे मुझे कुछ कुत्तों के रोने की आवाज सुनाई तो मैं बेसमेंट में गई। मैंने देखा कि कुछ अज्ञात लोग कुत्तों को पकड़ रहे थे। फिर मुझे पता चला कि ये लोग कुछ कुत्तों को मारकर कहीं दूसरी जगह फेंक आए हैं।’

कुत्तों से सोसाइटी में फैली दहशत

वहीं सोसाइटी के लोगों का कहना है कि स्ट्रे डॉग्स की संख्या काफी बढ़ गई है। कुछ लोग इन्हें सोसाइटी में फीड कराते हैं। अब कुत्ते गरमी बढ़ने के साथ हिंसक हो रहे हैं। वे लगातार बाइट कर रहे हैं। इससे सोसाइटी में दहशत बनी हुई हैं। इस वजह से बच्चे पार्क में खेल नहीं पाते। इसलिए रेजिडेंट्स ने 23 मार्च की रात प्रोटेस्ट किया और फीडिंग बंद कराने की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शांत किया था। फिर इसके अगले दिन पुलिस ने अर्चना सिंह की एप्लीकेशन पर सोसाइटी के चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

Exit mobile version