Ghaziabad Haj House अब शादी समारोहों का हॉटस्पॉट: 25 हजार में होगी बुकिंग, लंबी लाइनें शुरू

52 करोड़ में बने हज हाउस की जर्जर हालत के बीच, अब सिर्फ 25 हजार रुपये में शादी और वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं। बुकिंग के लिए लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई हैं।

Ghaziabad Haj House

Ghaziabad Haj House: गाजियाबाद का हज हाउस अब सिर्फ तीर्थयात्रियों के लिए नहीं बल्कि शादी और वैवाहिक आयोजनों के लिए भी खुल गया है। 52 करोड़ रुपये की लागत से 2014 में तैयार इस हज हाउस की हालत अब जर्जर हो गई थी, लेकिन प्रशासन ने इसे नया आयाम देने का फैसला किया है। अब कोई भी परिवार मात्र 25 हजार रुपये जमा कर यहां शादी, सगाई या अन्य वैवाहिक समारोह आयोजित कर सकता है। हज हाउस की कमेटी ने पूरा ब्लॉक और बाहरी ओपन एरिया वैवाहिक आयोजनों के लिए खोल दिया है। बुकिंग के लिए लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई हैं और इस नए प्रयोग से कर्मचारियों की सैलरी भी सुनिश्चित होगी।

हज हाउस का नया प्रयोग

Ghaziabad Haj House के अंदर अब शादी के लिए टेंट की व्यवस्था की जा रही है। बुकिंग के लिए आयोजकों को सीधे अधिकृत ट्रेनर से संपर्क करना होगा। कार्यक्रम के बाद सफाई और व्यवस्थापन की जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। जिले में इस व्यवस्था के संचालन के लिए टीम भी बनाई गई है।

Pooja Pal को जान का खतरा, अखिलेश यादव ने केंद्र से कराई जांच की मांग

मरम्मत और आधुनिकीकरण पर अभी काम रुका

Ghaziabad Haj House कमेटी के अनुसार, भवन की मरम्मत और आधुनिकीकरण के लिए 15 करोड़ रुपये का प्रस्ताव स्वीकृत है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई। दीवारों और कमरों की मरम्मत की सख्त जरूरत है। बुकिंग से जुटाई गई राशि भवन के रेनोवेशन में नहीं जाएगी, बल्कि कर्मचारियों की सैलरी के लिए इस्तेमाल होगी।

शादी समारोहों की बढ़ती लोकप्रियता

Ghaziabad Haj House में अब तक लगभग 40 शादी और वैवाहिक कार्यक्रमों की बुकिंग हो चुकी है। पहले यह स्थान 36 वीआईपी कमरों और 1886 यात्रियों की एक साथ रहने की क्षमता के लिए मशहूर था। अब नई पहल के साथ यह गाजियाबाद का एक नया हॉटस्पॉट बन चुका है।

मां-बेटी पर 14 साल के अत्याचार: यशोदा का दिल दहला देने वाला खुलासा

Exit mobile version