Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Ghaziabad News वकील को गुस्सा करना पड़ा भारी,15 वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Ghaziabad News: वकील को गुस्सा करना पड़ा भारी, 15 वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सिपाही के साथ बदसलूकी करना वकील को पड़ा भारी, कवीनगर थानें में 10 से 15 वकीलों के खिलाफ मुकमदा जारी जानिए क्या है पूरा मामला

कोर्ट कचहेरी के केस में फसने से हर कोई अपने आपको सुरक्षित रखना चाहता है। यदी भूलवर्ष कोई ऐसे केस में फस भी जाए तो उसे वकील का सहारा लेने की आवश्यक्ता पड़ती है। लेकिन अगर वकील ही बद्तमीज़ी करना शुरू कर दें तो फिर क्या किया जाए दरअसल गाज़ियाबाद से एक ऐसा मामला साममे आया है। जहां  क़े 15 वकीलों क़े खिलाफ थाना कविनगर में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। क्यूं आइए जानते कि क्या है पूरा मामला

 

क्या है मामला

दरअसल कचहेरी में वीआईपी पार्किंग में एक सिपाही ने वकील साहिब को गाड़ी खड़ी करने से रोक दिया। इस से जिस सिपाही ने गाड़ी को अंदर गाड़ी पार्क करने से रोका उसपर वकील भड़क गए कसूर सिर्फ यही था कि गाड़ी को वीआईपी पार्किंग में खड़ा करने से रोक दिया गया है। जिस से उस वकील ने सिपाही के साथ बदसलूखी करना शुरू कर दिया मामला यहां तक नहीं थमा इस मामले को और भी ज्यादा खींचते हुए अपने 10 से 15 साथियों को बुला लाया जिसके बाद ये मामले पर संज्ञान लेते हुए इन्हीं 10 से 15 वकीलो पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया

 

गाड़ी पार्क करने से रोका

बता दें कि सिपाही का कसूर सिर्फ इतना ही था कि उसने जज साहब की पार्किंग में वकील को कार खड़ी करने से रोक दिया इतनी बात पर गुस्सा होकर बदसलूखी करना शुरू कर दिया लेकिन इसका अंजाम उन्हें खुद ही भुगतना पड़ा

Exit mobile version